Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़sp mp awadhesh prasad started crying bitterly threatened to resign after girl s deadbody found in ayodhya

VIDEO: फूट-फूटकर रोने लगे MP अवधेश प्रसाद, दी इस्‍तीफे की धमकी; माथा पीटकर बोले-हे राम कहां हो?

  • सांसद अवधेश प्रसाद मीडिया के सामने अचानक जोर-जोर से रोने लगे। प्रभु श्री राम के नाम की गुहार लगाते वह रोने लगे तो उनके समर्थक उन्‍हें ढांढस बंधाने में जुट गए। समर्थकों ने कहा कि, 'आप बिटिया की लड़ाई लड़ेंगे और उसको न्‍याय मिलेगा।' सांसद ने कहा- दिल्‍ली जाने दो। न्‍याय न मिला तो इस्‍तीफा दे दूंगा।

Ajay Singh लाइव हिन्दुस्तानSun, 2 Feb 2025 05:24 PM
share Share
Follow Us on
VIDEO: फूट-फूटकर रोने लगे MP अवधेश प्रसाद, दी इस्‍तीफे की धमकी; माथा पीटकर बोले-हे राम कहां हो?

MP Awadhesh Prasad suddenly started crying: अयोध्‍या में दो दिन से लापता युवती की नग्‍न लाश मिलने के बाद सियासत गर्म हो गई है। इस मामले में समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव का ट्वीट सामने आने के बाद अब अयोध्‍या से उनकी पार्टी के सांसद अवधेश प्रसाद के फूट-फूट कर रोने का वीडियो सामने आया है। सांसद अवधेश प्रसाद ने रविवार को इस मामले को लेकर प्रेस कॉन्‍फ्रेंस बुलाई थी। वह मीडिया के सामने अचानक जोर-जोर से रोने लगे। प्रभु श्री राम के नाम की गुहार लगाते वह रोने लगे तो उनके समर्थक उन्‍हें ढांढस बंधाने में जुट गए। समर्थकों ने कहा कि, 'आप बिटिया की लड़ाई लड़ेंगे और उसको न्‍याय मिलेगा।' इसके बाद सांसद ने रोते हुए ही कहा कि वह इस मुद्दे को लोकसभा में पीएम मोदी के सामने उठाएंगे। सांसद ने कहा कि दलित बिटिया को न्‍याय नहीं मिला तो इस्‍तीफा दे दूंगा।

सांसद ने रोते हुए कहा, 'देश की बिटियन का का होई...।' समर्थकों के ढांढस बंधाने पर अपनी भावनाओं पर काबू करते हुए सपा सांसद ने कहा, 'हमें जाने दो दिल्‍ली, लोकसभा में जाने दो, मोदी के सामने हम बात रखेंगे। न्‍याय न मिला तो हम लोकसभा से इस्‍तीफा दे दें। हम बेटी की इज्‍जत बचाने में नाकामयाब हो रहे हैं। इतिहास क्‍या कहेगा? कैसे बिटिया के साथ ये हो गया...अरे राम हो...।' सांसद लगातार रोते रहे और समर्थक उन्‍हें समझाते रहे। इस बीच माथा पीटकर कर सांसद प्रभु राम की गुहार लगाने लगे। वह बार-बार कहते रहे-'हे मर्यादा पुरुषोत्‍तम राम कहां हो?....कहां हो.... कहां हो. सीता मईया कहां हो?'

ये भी पढ़ें:अयोध्या में दलित युवती का नग्न अवस्था में मिला शव, रेप के बाद हत्या की आशंका

सांसद अवधेश प्रसाद बार-बार कहते रहे कि हमें जाने दो दिल्‍ली हम इस्‍तीफा दे देंगे। उधर उनके समर्थक कहते रहे कि इस्‍तीफा नहीं देना है। आपको लड़ना है और बिटिया को न्‍याय दिलाना है। उन्‍होंने इस घटना को निर्भया कांड से भी गंभीर मामला बताया। इसके साथ ही धार्मिक मान्यता से अंतिम संस्कार न होने का आरोप लगाते हुए पुलिस पर सवाल उठाया। उन्‍होंने युवती के परिवारीजनों को सुरक्षा और दोषियों को पकड़कर फांसी की सजा दिलाने की मांग की।

क्‍या हुआ है?

अयोध्‍या कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में सुनसान क्षेत्र की झाड़ियों में शनिवार को एक युवती का शव मिला है। मृतका अपने घर से कुछ दूर नाले के बगल झाड़ियों के बीच निर्वस्त्र हाल में पड़ी थी। हत्या की आशंका पर पुलिस ने शव का 3 डाक्टरों के पैनल से पोस्टमार्टम कराया। घटनास्थल की एफएसएल से भी जांच कराई गई। युवती पिछले 2 दिन से लापता थी। उसके पिता की शिकायत पर शुक्रवार को पुलिस गुमशुदगी दर्ज कर तलाश में जुटी थी। परिजनों ने हत्या के साथ रेप की भी आशंका जताई है। पुलिस के साथ खोजबीन में जुटे परिजनों को शुक्रवार को सुनसान क्षेत्र में लापता युवती के कपड़े मिले थे। पास ही देशी शराब का खाली पाउच और प्लास्टिक के तीन गिलास भी मिले थे। शनिवार की सुबह घर से थोड़ी दूर नाले के बगल झाड़ियों के बीच युवती का शव मिला। मृतका के पिता का कहना है कि उसके शरीर पर कपड़ा नहीं था। चेहरे से लेकर सीने तक नोच-खरोंच के निशान और घाव थे। सूचना मिलते ही मौके पर लोगों का मजमा लग गया। सीओ अयोध्या समेत अन्य पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंच गए। सूचना मिलते ही विभिन्न दलों के नेता और जनप्रतिनिधि भी आए। पुलिस ने मौका-मुआयना के बाद विधि विज्ञान प्रयोगशाला की टीम बुलाकर मौके से सैंपल भी कलेक्‍ट कराए हैं।

ये भी पढ़ें:जीजा ने लोन लेकर दी साली की सुपारी, दोस्‍तों के साथ मिलकर गैंगरेप के बाद हत्‍या

अखिलेश यादव ने भी उठाए सवाल

अयोध्‍या में युवती के साथ हुई घटना को लेकर समाजवादी पार्टी के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष और पूर्व मुख्‍यमंत्री अखिलेश यादव ने भी दुख जताते हुए सवाल उठाया है। सोशल मीडिया अकाउंट 'एक्‍स' पर शनिवार को एक पोस्‍ट में उन्‍होंने लिखा-' ये बेहद दुःखद ख़बर है कि अयोध्या के ग्रामसभा सहनवां (सरदार पटेल वार्ड) में 3 दिन से गायब दलित परिवार की बेटी का शव निर्वस्त्र अवस्था में मिला है, उसकी दोनों आँखें फोड़ दी गई हैं उसके साथ अमानवीय व्यवहार हुआ है। प्रशासन ने तीन दिन पहले ही अगर परिवार की सूचना पर ध्यान दिया होता तो बच्ची की जान बचायी जा सकती थी। हम उत्तर प्रदेश सरकार से मांग करते है कि जो दोषी हैं और जिन पुलिसकर्मियों ने इस मामले में लापरवाही बरती है, उन सबके ख़िलाफ़ कठोरतम कार्रवाई की जाए और पीड़ित परिवार को तत्काल 1 करोड़ का मुआवज़ा दिया जाए।'

क्‍या बोली पुलिस

अयोध्‍या के एसएसपी राजकरण नय्यर ने एएनआई से कहा कि 31 जनवरी को दर्शन नगर चौकी में एक सूचना मिली थी, जहां एक लड़की द्वारा बताया गया था कि 30 जनवरी की रात वह अपनी बहन के साथ सोई थी और जब वह उठी तो उसकी बहन उसके साथ नहीं थी। सूचना पाते ही पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत किया और लड़की की खोज के लिए 2 टीमों का गठन किया गया था। शनिवार सुबह जानकारी मिली कि लड़की का शव एक खेत में मिला है। सभी सबूत इकट्ठे कर लिए गए हैं। एक संदिग्ध को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें