Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Naked body of missing Dalit girl found in Ayodhya rape and murder suspected

अयोध्या में लापता दलित युवती का नग्न अवस्था में मिला शव, रेप के बाद हत्या की आशंका

  • अयोध्या से सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां लापता युवती की लाश मिली है।वहीं पास में खून से लथपथ कपड़े भी मिले। रेप के बाद हत्या की आशंका जताई जा रही है। उधर, सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल में जुट गई।

Pawan Kumar Sharma लाइव हिन्दुस्तान, अयोध्याSat, 1 Feb 2025 06:13 PM
share Share
Follow Us on
अयोध्या में लापता दलित युवती का नग्न अवस्था में मिला शव, रेप के बाद हत्या की आशंका

यूपी के अयोध्या से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां शुक्रवार शाम से लापता एक युवती का नग्न अवस्था में शव मिलने से हड़कंप मच गया। लाश के पास ही युवती के खून से लथपथ कपड़े भी मिले। रेप के बाद हत्या की आशंका जताई जा रही है। उधर, सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल में जुट गई। साथ ही एक युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की।

ये घटना कोतवाली क्षेत्र के सहनवा गांव का है। जहां हैवानों ने दलित युवती के साथ दरिंदगी की। टीवी 9 के मुताबिक 30 जनवरी की रात 22 साल की युवती भागवत देखने गई थी। जहां रात करीब 11 बजे तक वह घर नहीं आई। परिजनों ने जब खोज की लेकिन उसका पता नहीं चल सका। शनिवार सुबह नाले के पास युवती का अर्धनग्न हाल में शव बरामद हुआ। वहीं, पास में खून से लथपथ कपड़े मिले। युवती की बेरहमी से हत्या की गई थी। उसका हाथ-पैर टूटा हुआ था। साथ ही आंखे भी फोड़ दी गई थीं। चेहरे पर कई जगह जख्म के निशान थे।

ये भी पढ़ें:सिरफिरे आशिक ने प्रेमिका को जिंदा जलाया, खुद भी की आत्मदाह की कोशिश
ये भी पढ़ें:दरिदों के निशाने पर बेटियां, उरई और खीरी में युवतियां, कानपुर में बच्ची की हत्या

घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल में जुट गई। मृतका के परिजनों ने बताया शुक्रवार शाम से बेटी लापता थी। इस मामले में क्षेत्राधिकारी आशुतोष तिवारी ने बताया कि मृतका के परिजनों ने किसी पर भी संदेह नहीं जताया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है। फॉरेसिंक टीम ने मौके से साक्ष्य एकत्र किया है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें