Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़man took loan from bank to hire 2 gang rape murdered sister in law in muzaffarnagar

जीजा ने बैंक से लोन लेकर दी साली की सुपारी, दोस्‍तों के साथ मिलकर किया गैंगरेप; गला दबाकर मार डाला

  • इस जीजा ने बैंक से पर्सनल लोन लेकर दो साथियों को 30 हजार रुपए में अपनी साली की सुपारी दी थी। साली की हत्‍या से पहले उसने दोनों साथियों के साथ मिलकर उसके साथ गैंगरेप भी किया। फिर गला दबाकर उसकी हत्‍या कर दी। शव की पहचान छिपाने के लिए तीनों ने मिलकर पेट्रोल डालकर उसे जला दिया।

Ajay Singh हिन्दुस्तान, संवाददाता, मुजफ्फरनगरSun, 2 Feb 2025 12:34 PM
share Share
Follow Us on
जीजा ने बैंक से लोन लेकर दी साली की सुपारी, दोस्‍तों के साथ मिलकर किया गैंगरेप; गला दबाकर मार डाला

Murder after Gangrape: उत्‍तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में 21 साल की लड़की के साथ हुए गैंगरेप, हत्‍या और फिर शव को जलाने के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। इस मामले में पुलिस ने लड़की के जीजा को गिरफ्तार कर लिया है। इस जीजा ने बैंक से पर्सनल लोन लेकर दो साथियों को 30 हजार रुपए में अपनी साली की सुपारी दी थी। साली की हत्‍या से पहले उसने दोनों साथियों के साथ मिलकर उसके साथ गैंगरेप भी किया। इसके बाद गला दबाकर उसे मार डाला। हत्या करने के बाद शव की पहचान छिपाने के लिए तीनों ने मिलकर पेट्रोल डालकर उसे जला दिया। मृतका अपने जीजा को काफी समय से ब्लैकमेल कर रही थी।

मामले का खुलासा करने के लिए मुजफ्फरनगर पुलिस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई। इसमें मुजफ्फरनगर के एसपी देहात आदित्य बंसल ने बताया कि 23 जनवरी को बुढ़ाना थाना क्षेत्र के एक गांव के व्यक्ति ने बताया कि उसकी बेटी को दामाद आशीष निवासी काल गांव थाना मवाना अपने साथी शादी शुभम और दीपक के साथ ले गया था। तभी से उसकी बेटी लापता चल रही थी। एसपी देहात ने बताया कि बुढ़ाना थाना प्रभारी आनंददेव मिश्र ने शक के आधार पर पुलिस ने आरोपी आशीष को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की। उसने हत्या की बात को कबूल कर लिया।

ये भी पढ़ें:बच्‍चा गायब और मां के चेहरे पर शिकन नहीं, शक ने खोल दी हैरान कर देने वाली कहानी

निशानदेही पर मिली खोपड़ी, कपड़े-बाल-अंगूठी और निरोध भी बरामद

उसके बाद पुलिस ने उसकी निशानदेही पर पुलिस को नानू नहर की कच्ची पटरी पर स्थित बांस की झाड़ियों से युवती के जले हुए शव के अवशेष मिले। पुलिस ने वहां से मानव खोपडी, अधजले कपडे़, अंगूठी, बालों का कलेचर, बाल, निरोध आदि बरामद किया है। आरोपी ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि उसकी शादी चार साल पहले हुई थी। शादी के बाद पत्नी की छोटी बहन से उसकी बातचीत होने से नजदीकियां बढ़ गईं। दोनों के बीच संबंध बन गए। पिछले दो महीने से साली रुपये और सामान का दबाव उस पर बना रही थी। उसे ब्‍लैकमेल कर रही थी।

ये भी पढ़ें:पिकअप से टकराकर कार में लगी आग, जिंदा जला ड्राइवर; गांववालों ने 4 को बचाया

आरोपी दौराला के आर्यवृत अस्पताल में काम करता है। तंग आकर उसने अपने साथी शुभम व दीपक निवासी गांव मडियाई थाना सरधना जिला मेरठ के साथ मिलकर हत्या की योजना तैयार की। आरोपी ने बैंक से पर्सनल लोन लेकर 30 हजार रुपये हत्या करने के लिए अपने साथियों को दिए थे। योजना के मुताबिक तीनों आरोपी युवती को लेकर युवती को साथ लेकर नानू नहर की कच्ची पटरी पर लेकर पहुंचे। पहले आरोपियों ने बारी-बारी से युवती के साथ दुष्कर्म किया। उसके बाद चुन्नी से उसकी गला दबाकर हत्या कर दी। मौके से फोरेंसिक टीम ने मानव खोपड़ी, मृतका का क्लेचर आदि बरामद किया है। पुलिस ने आरोपी को चालान कर दिया है, जबकि उसके साथियों की पुलिस तलाश कर रही है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें