Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़SP MP are doing drama on death their daughter in Ayodhya CM Yogi said on Awadhesh Prasad crying

अयोध्या में बेटी की मौत पर नाटक कर रहे सपा सांसद, अवधेश प्रसाद के रोने पर बोले सीएम योगी

  • सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, अयोध्या में कल एक बेटी के साथ घटना हुई है, आज इनका सांसद रोने का नाटक कर रहा है। जांच होगी तो उसमें भी सपा का कोई दरिंदा शामिल जरूर होगा। सीएम योगी बोले, सपा दरिंदों के साथ रहती है।

Dinesh Rathour हिन्दुस्तान, अयोध्या, वरिष्ठ संवाददाताSun, 2 Feb 2025 07:58 PM
share Share
Follow Us on
अयोध्या में बेटी की मौत पर नाटक कर रहे सपा सांसद, अवधेश प्रसाद के रोने पर बोले सीएम योगी

पत्रकारों से बातचीत के दौरान अयोध्या से सपा सांसद अवधेश प्रसाद का वीडियो वायरल होने के साथ ही अब सियासत भी शुरू हो गई है। सीएम योगी ने समाजवादी पार्टी और उनके नेताओं पर जोरदार हमला हमला। उन्होंने ने अवधेश प्रसाद के रोने को नाटक बताया। सीएम योगी ने कहा, अयोध्या में कल एक बेटी के साथ घटना हुई है, आज इनका सांसद रोने का नाटक कर रहा है। जांच होगी तो उसमें भी सपा का कोई दरिंदा शामिल जरूर होगा। सीएम योगी बोले, सपा दरिंदों के साथ रहती है। विधानसभा उपचुनाव के दौरान इनके दरिंदे नेता ने मैनपुरी में दलित बेटी की गला घोंटकर हत्या कर दी थी। मिल्कीपुर में सर्वोदय इंटर कालेज में तय समय से दो घंटे देरी से पहुंचे सीएम ने समाजवादी पार्टी को खूब धोया। बोले कि 'एक्स' पर दो महीने से सपा अध्यक्ष के पोस्ट को देखिए, यह प्रयागराज महाकुंभ का विरोध करते हुए आए हैं। पूरी दुनिया महाकुंभ में आकर अभिभूत है, लेकिन सपा को इससे पीड़ा हो रही है। जिससे सनातन धर्म का गौरव बढ़ता हो, भारतीयों का सीना चौड़ा होता हो, उससे सपा को पीड़ा होती है। सपा सनातन धर्म और सामाजिक न्याय के पुरोधाओं की विरोधी है।

मुख्यमंत्री ने मिल्कीपुर उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी चंद्रभानु पासवान के पक्ष में आयोजित जनसभा में लगभग 32 मिनट में अपनी सरकार की उपलब्धियां भी गिनाई। सीएम ने कहा कि परसों (शुक्रवार) हेलीकॉप्टर से जा रहा था, अयोध्या धाम में हर तरफ जनसैलाब दिखाई दे रहा था। भाजपा की डबल इंजन सरकार ने फोरलेन सड़कें, रेलवे लाइन को डबल, स्टेशनों का सुदृढ़ीकरण, इंटरनेशनल एयरपोर्ट का विस्तार नहीं किया होता तो प्रतिदिन लाखों श्रद्धालु यहां नहीं आ पाते।

ये भी पढ़ें:यूपी में अतिक्रमण का दुष्परिणाम भुगत रहे हैं तमाम 'वेटलैंड' : सीएम योगी

केंद्र व राज्य सरकार का पैसा और हमारे जनप्रतिनिधियों का प्रयास रहा तो अयोध्या का विकास व व्यवसाय बढ़ रहा है। जब भी हमने अयोध्या के विकास की कार्ययोजना को बढ़ाया तो सपा ने विरोध किया। सड़क चौड़ीकरण के दौरान 1700 करोड़ से अधिक का मुआवजा दिया गया। राम मंदिर का शिलान्यास और राम मंदिर में रामलला विराजमान हुए, तब भी सपा ने विरोध किया। एयरपोर्ट का नामकरण महर्षि वाल्मीकि, रैन बसेरों का नाम निषादराज गुह्य के नाम पर किया गया, रसोई का नाम मां शबरी के नाम पर रखा गया, तब भी सपा को पीड़ा हुई।

ये भी पढ़ें:VIDEO: फूट-फूटकर रोने लगे MP अवधेश प्रसाद, दी इस्‍तीफे की धमकी; बोले-हे राम…

तीन महिला बटालियन का सपा ने विरोध किया

मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार ने यूपी में पीएसी की तीन महिला बटालियन (वीरांगना उदा देवी, झलकारी बाई, अवंती बाई लोधी) गठित की। सपा ने तब भी विरोध किया था। यह वही सपा है, जो बहराइच में महाराज सुहेलदेव के विजय स्मारक का विरोध करती है, वह कहती है कि वहां गाजी का स्मारक होना चाहिए। सपा को गाजी व पाजी (बदमाश) प्यारे हैं। सपा गरीब, किसान, बेटी-बहन, व्यापारी, युवा के साथ नहीं, बल्कि माफिया, दुष्चरित्र व पेशेवर अपराधी के साथ खड़ी होती है। कोई घटना घटित होती है तो सपा का हाथ होता है या वह षडयंत्र में शामिल रहती है।

ये भी पढ़ें:सपा को महाकुंभ से दिक्कत, पिछले 2 महीने का ट्वीट देखिए; योगी का अखिलेश पर हमला

2016 में 2.35 लाख तो 2024 में 16.11 करोड़ श्रद्धालु अयोध्या आए

सीएम ने कहा कि 2016 में सपा सरकार के समय 2.35 लाख पर्यटक अयोध्या आए थे, जबकि 2024 में यहां 16.11 करोड़ श्रद्धालु आए। विकास विरोधी सपा की दृष्टि सैफई से बाहर नहीं जाती। सत्ता में आने पर यह परिवार के लिए कार्य करते हैं और वोट मांगने के लिए जाति का सहारा लेते हैं। सीएम ने सपा पर हमला करते हुए कहा कि सब कुछ सुधर सकता है, लेकिन प्रवृत्ति नहीं। इनका पेशा अपराध, गुंडागर्दी, बेटी-व्यापारी की सुरक्षा में सेंध लगाना है। समाजवादियों का नारा है, खाली प्लॉट हमारा है..., लेकिन 2017 में जब भाजपा सरकार आई और हमने एंटी भूमाफिया टास्क फोर्स बनाया तो इसने गुंडों से 64 हजार एकड़ लैंड खाली कराई। यह परेशान हैं कि डबल इंजन सरकार ऐसे ही कार्य करेगी तो इनका धंधा चौपट हो जाएगा। धंधा चौपट होने से इनकी पार्टी भी चौपट हो जाएगी।

ये भी पढ़ें:भगदड़ हुई कैसे; महाकुंभ में हादसे वाली जगह पहुंचे सीएम योगी, अफसरों से किया सवाल

अयोध्या आकर देखा जा सकता है विकास का मॉडल

सीएम योगी ने कहा कि अयोध्या आकर विकास का मॉडल देखा जा सकता है। सरयू में स्टीमर भी चलकर सैर करा रही है। सपा को यह विकास अच्छा नहीं लग रहा है। सपा कहती थी कि अयोध्या का समाधान हुआ तो खून की नदियां बहेंगी, हमने कहा कि खून की नदियां बहाने वाले जहन्नुम में जा चुके हैं, धरती पर उनके लिए जगह नहीं है। अयोध्या की तर्ज पर मिल्कीपुर का समग्र विकास कराने के लिए चंद्रभानु पासवान यहां की आवश्यकता है। जनसभा में कृषि मंत्री व अयोध्या के प्रभारी मंत्री सूर्य प्रताप शाही, मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, जेपीएस राठौर, गिरीश चंद्र यादव, दयाशंकर मिश्र 'दयालु', मयंकेश्वर शरण सिंह, सतीश चंद शर्मा मौजूद रहे।

अगला लेखऐप पर पढ़ें