बरवा कला बिजली घर की पांच घंटे बिजली गुल, सांसत में रहे लोग
Maharajganj News - महराजगंज में उपभोक्ताओं को बिजली कटौती से राहत नहीं मिल रही है। बरवाकला में तकनीकी खराबी के कारण बिजली सुबह गुल हो गई और दोपहर एक बजे फिर से बहाल हुई। 100 गांवों के उपभोक्ताओं को उमस भरी गर्मी में...

महराजगंज, निज संवाददाता। जिले के उपभोक्ताओं को बिजली कटौती संकट से निजात नहीं मिल रही है। शनिवार की सुबह में बरवाकला की बिजली गुल हो गई। तकनीकी खराबी दूर करने के बाद दोपहर एक बजे आपूर्ति बहाल हुई। लगातार पांच घंटे बिजली कटौती से बिजली घर से जुड़े 100 गांवों के उपभोक्ताओं की उमस भरी गर्मी में सांसत हो गई। 33/11 बरवाकला विद्युत उपकेंद्र से 100 गांवों की बिजली आपूर्ति होती है। शेड्यूल के अनुसार बिजली से जुड़े उपभोक्ताओं को तीन शिफ्ट में 18 घंटे बिजली मिलनी है। लेकिन शनिवार की सुबह में विद्युत उपकेंद्र क्षेत्र में तकनीकी खराबी के चलते ब्रेकडाउन हो गया।
फाल्ट और तकनीकी खराबी दूर करने के लिए अवर अभियंता की टीम जुट गई। लेकिन उसे ढूढ़ने और ठीक करने में पांच घंटे लग गए। दोपहर सवा एक बजे आपूर्ति बहाल हुई। आपूर्ति समय में लगातार पांच घंटे बिजली गुल होने से उमस भरी गर्मी में उपभोक्ताओं की सांसत हो गई है। उपभोक्ता रामकरन, हरेंद्र, गोविंद, दयाराम, प्रेमनरायन और सागर का कहना है कि बिजली आने जाने का कोई शेड्यूल नहीं रह गया है। सुबह में गुल हो रही बिजली शाम को लौट रही है। पीक ऑवर होते ही शाम सात बजे बिजली कट जा रही है। आधी रात बाद बिजली लौट रही है। बिजली कटौती से उमस भरी गर्मी से लोगों की सांसत हो गई है। शहर के सक्सेना नगर की बिजली दोपहर तक रही गुल: शनिवार की सुबह करीब दस रोडवेज के पास लगे उच्च क्षमता के ट्रांसफार्मर को जलने से बचाने के लिए उसमें सुरक्षा उपकरण लगाने का कार्य शुरू हो गया। इससे इस ट्रांसफार्मर से जुड़े शहर के सक्सेना नगर वार्ड की बिजली गुल हो गई। दो बजे के बाद उपकरण लगाने का कार्य पूरा होने के बाद ट्रांसफार्मर से सप्लाई बहाल कर दी गई। लगातार कई घंटे बिजली गुल होने से वार्डवासियों की सांसत हो गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।