शारीरिक प्रशिक्षण शिविर में भाग लेने झाझा रेलवे स्टेशन से आरा रवाना
शारीरिक प्रशिक्षण शिविर में भाग लेने झाझा रेलवे स्टेशन से आरा रवाना शारीरिक प्रशिक्षण शिविर में भाग लेने झाझा रेलवे स्टेशन से आरा रवाना

झाझा । नगर संवाददाता शनिवार को विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल जमुई जिला टीम गौ-रक्षा प्रमुख शुभम कलवार के नेतृत्व में 15 की संख्या में विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के कार्यकर्ता देवी अरण्य की धरती आरा जिला में लगने वाले 7 दिवसीय बजरंग दल के शास्र, शस्त्र, कानूनी एवं शारीरिक प्रशिक्षण शिविर में भाग लेने झाझा रेलवे स्टेशन से रवाना हुए। भारत माता की जय श्री राम के जयघोष करते हुए रवाना हुए। इस प्रशिक्षण में सभी कार्यकर्ताओं को हिन्दू माता बहनों को टारगेट करने वाले जिहादी मानसिकता के लोगों से बचाने, गौमाता को गौ तस्करों से रक्षा करने के साथ विभिन्न क्षेत्रों में धार्मिक कार्यो को करने के साथ कानूनी तौर पर भी प्रशिक्षित किया जाएगा जिससे कि वो अपने गांवों प्रखंडों एव जिले में हिंदुओं के रक्षार्थ कार्य कर सकें।
इस प्रशिक्षण शिविर में शामिल होने वाले कार्यकर्ताओं में झाझा, सोनो, खैरा, जमुई एवं गिद्धौर के सक्रिय सदस्य अगम दीप, अरविंद, पांडव, दिलखुश, विश्वजीत, रौनित, विश्वकर्मा, प्रिंस, भोला, दीपक, सुनील, रौशन अन्य शामिल हुए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।