Car Accident on Robertsganj Flyover Railings Collapse Power Outage in Surrounding Areas कार के धक्के से तार पर गिरी फ्लाईओवर की रेलिंग, Sonbhadra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSonbhadra NewsCar Accident on Robertsganj Flyover Railings Collapse Power Outage in Surrounding Areas

कार के धक्के से तार पर गिरी फ्लाईओवर की रेलिंग

Sonbhadra News - राबर्ट्सगंज के फ्लाईओवर पर एक अनियंत्रित कार ने रेलिंग से टकरा गई, जिससे रेलिंग टूटकर बिजली के तार पर गिर गई। इससे आसपास के कई इलाकों की बिजली गुल हो गई और लोगों को गर्मी में रात बितानी पड़ी। सुबह 11...

Newswrap हिन्दुस्तान, सोनभद्रThu, 15 May 2025 10:43 PM
share Share
Follow Us on
कार के धक्के से तार पर गिरी फ्लाईओवर की रेलिंग

सोनभद्र, संवाददाता। राबर्ट्सगंज नगर के फ्लाईओवर पर बुधवार की रात साढे़ 11 बजे एक अनियंत्रित कार रेलिंग से टकरा गई। संयोग अच्छा रहा कि कार सवार बाल-बाल बच गए। वहीं रेलिंग टूटकर बिजली के तार पर गिर गई, जिससे राबर्ट्सगंज सेकेंड फीडर के कई इलाकों की बिजली गुल हो गई। इससे लोगों को पूरी रात गर्मी में बिताना पड़ा वाराणसी की तरफ से आ रही एक कार बुधवार की रात लगभग साढे़ 11 बजे जैसे ही फ्लाईओवर पर बढ़ौली चौक के समीप पहुंची, अनियंत्रित होकर फ्लाईओवर की रेलिंग से टकरा गई। इससे रेलिंग टूटकर नीचे बिजली के तार पर गई गई और आसपास के इलाके के बीच गुल हो गई।

संयोग अच्छा था कि कार वहीं रुक कई वरना बडे़ हादसे से इनकार नहीं किया जा सकता था। वहीं कार में सवार सभी लोग बाल-बाल बच गए। उधर रेलिंग के बिजली के तार पर गिरने से राबर्ट्सगंज सेकेंड फीडर के कई इलाकों की बिजली गुल हा गई। इससे पूरी रात आपूर्ति बाधित रहने से लोगों को गर्मी में बेहाल देखा गया। वहीं सुबह लोग पानी के लिए भी परेशान रहे। गुरुवार की सुबह लगभग 11 बजे बिजली आपूर्ति बहाल होने पर लोगों ने राहत की सांस ली।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।