Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Slogans of Sir tan se juda were raised in front of temple during Barawafat procession in Siddharthnagar

बारावफात के जुलूस में मंदिर के सामने लगे सिर तन से जुदा के नारे, वीडियो वायरल होने के बाद एक्शन में पुलिस

  • सिद्धार्थनगर में बारवफात के मौके पर जुलूस के दौरान कुछ लोगों द्वारा आपत्तिजनक नारेबाजी करने का मामला सामने आया है। जुलूस से शामिल लोगों ने तन से सिर जुदा जैसे नारे लगाए।

Pawan Kumar Sharma हिन्दुस्तान, सिद्धार्थनगरMon, 16 Sep 2024 02:31 PM
share Share

यूपी के सिद्धार्थनगर में सोमवार को बारवफात के मौके पर जुलूस निकाला। इस दौरान कुछ लोगों द्वारा आपत्तिजनक नारेबाजी करने का मामला सामने आया है। जुलूस में शामिल लोगों की ओर से गुस्ताख-ए-नबी की एक सजा, तन से सर जुदा जैसे नारे लगाने का वीडियो वायरल हुआ है। हालांकि, लाइव हिन्दुस्तान वायरल वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।

वायरल वीडियो डुमरियागंज थाने का बताया जा रहा है। जहां भारतभारी मंदिर के सामने विवादित नारे लगाए गए। आपत्तिजनक नारेबाजी से संबंधित वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस प्रशासन गंभीर हो‌ गया। एएसपी सिद्धार्थ ने बताया कि सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में आपत्तिजनक नारेबाजी से संबंधित प्रकरण की जांच कराई जा रही है। जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी।

जौनपुर में देश विरोधी नारा लगाने का वीडियो वायरल

जौनपुर में एक धार्मिक जुलूस के दौरान सोमवार की शाम कस्बे के मंगल बाजार में कुछ बाइक सवार युवकों की तरफ से देश विरोधी नारा लगाए जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। इसको लेकर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। आरोपियों को चिह्नित किया जा रहा है। हालांकि हिन्दुस्तान अखबार इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।

मछलीशहर कोतवाली क्षेत्र के मंगल बाजार में लोग रोज की तरह अपने काम में मशगूल थे। वायरल वीडियो के अनुसार, पांच बाइक पर सवार युवक हाथों में झंडा लिए देश विरोधी नारा लगाते हुए बाजार में घुमने लगे। इस संबंध में कोतवाली प्रभारी सत्य प्रकाश सिंह ने बताया कि वायरल वीडियो के आधार पर बाइक सवार लोगों की शिनाख्त की जा रही है। जानकारी मिलते ही मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई होगी। इस तरह का कृत्य करने वालों को किसी भी कीमत पर छोड़ा नहीं जाएगा।

ये भी पढ़े:अपहरण के बाद मासूम की बेरहमी से हत्या, 2 दिन पहले हुआ था लापता

आगरा में युवक ने फहराया पाकिस्तानी झंडा

आगरा जिले के शमसदाबाद रोड स्थित एक युवक द्वारा पाकिस्तानी झंडा फहराने का मामला सामने आया है। इसे लेकर हिंदूवादी संगठनों ने विरोध जताते हुए सदर थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में शमसाबाद रोड पर आरती मनोज हॉस्पिटल के सामने वाली बिल्डिंग में तीन अज्ञात व्यक्ति झंडा फहराते दिख रहे हैं। झंडा फहराने का वीडियो हिंदू वादी नेता बंटी ठाकुर ने सदर थाने में दिया है। हिंदू वादी नेताओं का कहना है कि ऐसे व्यक्तियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई होना चाहिए। पुलिस ने फिलहाल इन लोगों के खिलाफ 299 धारा लगाते हुए मुक‌दमा दर्ज कर लिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें