Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़सीतापुरViral Video School Girls Forced to Make Roti in Uttar Pradesh

एमडीएम में चूल्हे पर रोटियां बना रहीं छात्राएं

मिश्रिख के परिषदीय विद्यालय में छात्राओं से मध्यान्ह भोजन योजना के तहत रोटियां बनवाई जा रही हैं। एक वायरल वीडियो में यह दृश्य देखा जा सकता है। अभिभावकों ने प्रधानाध्यापक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतापुरWed, 18 Sep 2024 05:04 PM
share Share

मिश्रिख, संवाददाता। जिनके कंधों पर नौनिहालों को संवारने की जिम्मेदारी है, वो ही जिम्मेदार उनके भविष्य संग खिलवाड़ कर रहे हैं। परिषदीय विद्यालय में ज्ञानार्जन करने आने वाली छात्राओं से एमडीएम में न सिर्फ रोटियां बनवाई, बल्कि चूल्हे पर सेंकवाई भी जा रही हैं। चूल्हे पर रोटियां बनाने का वायरल वीडियो सोश मडिया पर सुर्खियां बटोर रहा है। वायरल वीडियो मिश्रिख के पूमावि सहादतनगर का बताया जा रहा है। दरअसल, परिषदीय विद्यालयों में अध्ययनरत बच्चों के लिए मध्याह्न भोजन योजना चला रखी है। इस योजना में एमडीएम बनाने के लिए दो रसोइयां की भी तैनाती की गई है, लेकिन मिश्रिख ब्लाक क्षेत्र की ग्राम पंचायत सहादतनगर के जूनियर हाई स्कूल में तैनात इंचार्ज प्रधानाध्यापक प्रताप नारायण श्रीवास्तव द्वारा शिक्षा ग्रहण करने आने वाली छात्राओं से मध्यान्ह भोजन योजना में रोटियां बनवाई जा रही हैं। इसी बीच किसी ने स्कूल में छात्राओं द्वारा रोटियां बनाने का वीडियो किसी ने बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया, यह वायरल वीडियो जमकर धमाल मचाए हैं। बावजूद इसके जिम्मेदार इस पर कार्रवाई करने से कतरा रहे हैं। सवाल यह है कि आखिर इसका जिम्मेदार कौन? इन छात्राओं के अभिभावकों ने मामले की जांच कराकर इंचार्ज प्रधानाध्यापक के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें