विवाहिता ने फंदा लगाकर की आत्महत्या
Sitapur News - तंबौर के ग्राम डबकहा में पूनम ने आत्महत्या कर ली। पुलिस ने पति राजकिशोर के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने और दहेज उत्पीड़न का मामला दर्ज किया है। विवाहिता के भाई का आरोप है कि पति दहेज के लिए प्रताड़ित...

तंबौर, संवाददाता। तंबौर थाना क्षेत्र के ग्राम डबकहा निवासी राजकिशोर की पत्नी पूनम ने बीती रात को को घर में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज तहरीर के आधार पर पति के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने सहित दहेज उत्पीड़न की के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। मामले में विवाहिता के भाई विजय कुमार पुत्र राजाराम निवासी ग्राम धोबिन पुरवा थाना थानगांव ने बताया कि पति दहेज के लिए प्रताड़ित करता था। करीब महीना भर पहले बहन जब मायके आई थी। तब भी बहन के साथ मारपीट की गई थी।
धमकी दी थी कि तलाक ले लो नहीं तो बहन को मार डालेंगे। शुक्रवार को बहन की मौत की जानकारी मिली। सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंची। विजय ने पति राजकिशोर के खिलाफ दहेज के लिए प्रताड़ित करने की तहरीर पुलिस को दी। इंस्पेक्टर राकेश कुमार सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर पति राजकिशोर के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने और दहेज उत्पीड़न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।