चोरों ने किराना दुकान को बनाया निशाना
Sitapur News - बीती रात संदना थाना क्षेत्र में चोरों ने कोरौना गांव की एक किराना दुकान में चोरी की। दुकान का शटर तोड़कर चोरों ने पान मसाले के पैकेट, स्कूली बच्चों के बैग और नकदी चुराई। दुकान के मालिक ने थाने में...

संदना, संवाददाता। बीती रात थाना क्षेत्र में चोरों ने एक किराना दुकान को निशाना बनाया है। कोरौना गांव में स्थित दुकान का शटर तोड़कर चोर सामान चुरा ले गए। दुकान के मालिक हंस राम यादव ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है कि वह अढ़नापुर थाना संदना के रहने वाले हैं। उन्होंने सिधौली-मिश्रिख मार्ग पर स्थित कोरौना गांव में कई सालों से पान-मसाले की दुकान कर रहे हैं। हंस राम के अनुसार 15 मई की रात चोरों ने उनकी दुकान का शटर तोड़ा। चोर दुकान से पान मसाला के पैकेट, स्कूली बच्चों के छह बैग और एक नमकीन का डिब्बा ले गए।
इसके अलावा दो हजार रुपये के कूपन और रैक में रखे चार हजार रुपये की नकदी भी उठा ले गए। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।