सबसे पहले सीसामऊ का रिजल्ट; करहल, कुंदरकी, मझवां, फूलपुर के नतीजों मे टाइम लगेगा
- उत्तर प्रदेश विधानसभा की खाली दस में नौ सीटों पर 20 नवंबर को हुए उपचुनाव की मतगणना के रुझान और नतीजे कुछ देर में आने लगेंगे।
उत्तर प्रदेश विधानसभा की खाली दस सीटों में नौ सीटें करहल, कटेहरी, कुंदरकी, खैर, फूलपुर, मंझवा, सीसामऊ, मीरापुर और गाजियाबाद के उपचुनाव की मतगणना सुबह 8 बजे शुरू हो रही है। नौ सीटों में सबसे पहले सीसामऊ सीट के नतीजे आ सकते हैं जो समाजवादी पार्टी (एसपी) के विधायक इरफान सोलंकी को सजा मिलने के बाद उनकी विधानसभा सदस्यता खत्म होने के बाद खाली हुई थी। चुनाव आयोग ने मतगणना की तैयारियां पूरी कर ली है। सबसे पोस्टल मतपत्रों की गिनती होगी। आयोग ने कहा है कि इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) के वोट की गिनती शुरू होने में 8.30 बज जाएगा।
चुनाव आयोग के मुताबिक कानपुर नगर जिले की सीसामऊ सीट पर 20 राउंड में ही गिनती पूरी हो जाएगी। जबकि मैनपुरी जिले की करहल सीट, मुरादाबाद जिले की कुंदरकी सीट, प्रयागराज जनपद की फूलपुर सीट और मिर्जापुर जिले की मझवां सीट पर 32 राउंड की काउंटिंग के बाद अंतिम नतीजे आएंगे। गाजियाबाद जिले की गाजियाबाद सीट, मुजफ्फरनगर जनपद की मीरापुर सीट, अलीगढ़ जिले की खैर सीट और आंबेडकर नगर जिले की कटेहरी सीट पर 20 से ज्यादा लेकिन 32 से कम चक्र में मतगणना होगी। कम राउंड की वजह से सीसामऊ सीट का रिजल्ट सबसे पहले आने की संभावना है।
UP By Election Results LIVE: यूपी उपचुनाव कौन मारेगा बाजी? इस सीट पर सबसे पहले नतीजे
उपचुनाव की नौ सीटों में सबसे ज्यादा चार सीटें सपा की हैं। सपा के कब्जे वाली सीटों में करहल से खुद अखिलेश यादव, कुंदरकी से जियाउर रहमान बर्क, कटेहरी से लालजी वर्मा और सीसामऊ से इरफान सोलंकी विधायक थे। गाजियाबाद, खैर और फूलपुर सीट भाजपा के विधायकों अतुल गर्ग, अनूप प्रधान और प्रवीण पटेल के सांसद बनने के बाद विधानसभा से इस्तीफा देने के कारण खाली हुई हैं। मझवां सीट निषाद पार्टी के विधायक विनोद कुमार बिंद के भाजपा के टिकट पर सांसद बनने के कारण खाली हुई है। मीरापुर सीट राष्ट्रीय लोक दल (आरएलडी) के चंदन चौहान के एमपी चुने जाने के बाद खाली हुई है।