Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़सिद्धार्थनगरUP Shikshamitra Union to Protest in Lucknow for Equal Pay and Benefits

धरना-प्रदर्शन को सफल बनाने को बनी रणनीति

बांसी में सोमवार को उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ की बैठक हुई। इसमें 5 सितंबर को लखनऊ में होने वाले धरना प्रदर्शन पर चर्चा हुई। शिक्षामित्र समान कार्य, समान वेतन, और अन्य लाभों की मांग कर रहे...

Newswrap हिन्दुस्तान, सिद्धार्थMon, 26 Aug 2024 10:56 PM
share Share

बांसी। उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ ब्लॉक इकाई के अध्यक्ष ज्ञानदास मौर्य की अध्यक्षता में सोमवार को बीआरसी पर बैठक संपंन हुई। जिसमें पांच सितंबर को लखनऊ में होने वाले विशाल धरना प्रदर्शन को लेकर चर्चा की गई। इस दौरान जिलाध्यक्ष इंद्रजीत यादव ने कहा कि लखनऊ में विशाल धरना प्रदर्शन प्रदेश अध्यक्ष शिवकुमार शुक्ला के नेतृत्व होने जा रहा है। संगठन की ओर से प्रमुख मांग स्थाईकरण होने तक सामान कार्य सामान वेतन लागू करना प्रमुख मुद्दा है। महंगाई के दौर में 10 हजार मानदेय पर कार्य कर रहे शिक्षामित्रों के समक्ष तमाम कठिनाइयां उत्पन्न हो रही हैं। विद्यालय में शिक्षकों की भांति कार्य करने के बाद भी अल्प मानदेय दिया जा रहा हैं। सामान कार्य, सामान वेतन समेत ईएल- सीएल, चिकित्सा अवकाश, प्रसूता अवकाश नहीं दिया जा रहा है। लंबे समय पर अवकाश लेने पर मानदेय में कटौती की जा रही है। इन सभी बिंदुओं को लेकर धरना प्रदर्शन होने जा रहा है। जिसमें जनपद की शत-प्रतिशत उपस्थित अनिवार्य है। बैठक में सुमन सिंह, वीरेंद्र तिवारी, अनुज सिंह, अतुल श्रीवास्तव, प्रमोद जायसवाल, अजेय कुमार आदि मौजूद रहें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें