Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़सिद्धार्थनगरSiddharthnagar Rice Procurement Scam Police Investigates 11 Crore Fraud

धान खरीद घोटाले में कई और पर दर्ज हो सकता है केस

सिद्धार्थनगर में 2023-24 के वित्तीय वर्ष में धान खरीद घोटाले में 11 करोड़ रुपये का गबन हुआ है। पुलिस ने अब तक छह लोगों पर केस दर्ज किया है, जिसमें पीसीएफ के जिला प्रबंधक और भुगतान अधिकारी शामिल हैं।...

Newswrap हिन्दुस्तान, सिद्धार्थMon, 16 Sep 2024 09:34 AM
share Share

सिद्धार्थनगर। हिन्दुस्तान टीम जिले में वित्तीय वर्ष 2023-24 में धान खरीद में हुए करोड़ों के घोटाले में कुछ और लोगों पर भी केस दर्ज हो सकता है। पुलिस टीम मामले से जुड़े सभी पहलुओं की जांच कर रही है। 11 करोड़ के धान खरीद घोटाले में पुलिस अब तक पीसीएफ के जिला प्रबंधक, भुगतान अधिकारी व चार केंद्र प्रभारियों सहित छह लोगों पर केस दर्ज कर चुकी है। इसमें से दो केंद्र प्रभारियों की गिरफ्तारी भी हो गई है। अन्य भी कभी भी पुलिस के शिकंजे में आ सकते हैं।

दरअसल जिले में वित्तीय वर्ष 2023-24 में धान खरीद में हुए करोड़ों के घोटाले में पीसीएफ के तत्कालीन जिला प्रबंधक अमित कुमार चौधरी व भुगतान अधिकारी उमानंद उपाध्याय पर 11 करोड़ के गबन के मामले में सदर थाने में केस दर्ज हुआ है। वहीं चार क्रय केंद्र प्रभारियों पर 2.66 करोड़ रुपये गबन के मामले में बांसी, खेसरहा व त्रिलोकपुर थाने में धारा 409 के तहत केस दर्ज है। पुलिस धान खरीद से जुड़े हर पहलू पर बारीकी से जांच कर रही है। पुलिसिया जांच धान क्रय केंद्रों से मिल को धान पहुंचाने की जिम्मेदारी लेने वाले परिवहन व हैंडलिंग के ठेकेदारों के आसपास भी पहुंच गई है। पुलिस इनकी भूमिका की भी जांच पड़ताल कर रही है।

पीसीएफ के 35 केंद्रों पर पकड़ में आया था मामला

धान खरीद घोटाला पीसीएफ के 35 केंद्रों पर पकड़ में आया था। इन पर 16.55 करोड़ रुपये के गबन करने का मामला उजागर हुआ था। इसके बाद जिम्मेदारों ने मामले में अधिकतर केंद्रों से गड़बड़ हुई धनराशि केंद्र प्रभारियों से जमा कराया था। तीन से चार लोगों के पास अभी भी कुछ पैसा बाकी है।

धान खरीद घोटाले में अब तक छह लोगों पर केस दर्ज हो चुका है। इनमें से दो केंद्र प्रभारियों की गिरफ्तारी भी हो चुकी है। पुलिस टीम मामले से जुड़े हर पहलू की जांच कर रही है। जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी।

प्राची सिंह, एसपी

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें