Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़सिद्धार्थनगरSerious Action Against 20 Teachers for Long Absence in Siddharthnagar Schools

लंबे समय से गैरहाजिर 20 शिक्षकों पर बर्खास्तगी की तलवार

सिद्धार्थनगर में बीएसए देवेंद्र कुमार पांडेय ने 20 शिक्षकों की लंबे समय से गैरहाजिर रहने की रिपोर्ट पर कार्रवाई की है। उन्होंने इन शिक्षकों को 15 दिनों के भीतर उपस्थित होने का निर्देश दिया है, अन्यथा...

लंबे समय से गैरहाजिर 20 शिक्षकों पर बर्खास्तगी की तलवार
Newswrap हिन्दुस्तान, सिद्धार्थMon, 16 Sep 2024 09:31 AM
हमें फॉलो करें

सिद्धार्थनगर। हिन्दुस्तान टीम प्राथमिक, पूर्व माध्यमिक विद्याल और कंपोजिट स्कूलों में तैनात 20 शिक्षकों के लंबे समय से गैरहाजिर रहने की रिपोर्ट को बीएसए ने गंभीरता से लिया है। उन्होंने इन शिक्षकों को 15 दिन के अंदर उपस्थित होने का निर्देश दिया है। साथ ही चेतावनी दी है कि इस अवधि के बाद सेवा समाप्ति की कार्रवाई की जाएगी।

बीएसए देवेंद्र कुमार पांडेय ने कहा है कि जिले के प्राथमिक, पूर्व माध्यमिक विद्याल और कंपोजिट स्कूलों में तैनात 20 शिक्षक लंबे समय से गैरहाजिर चल रहे हैं। इन शिक्षकों ने अपनी गैरहाजिरी के बाबत कोई ठोस जानकारी विद्यालय पर या बेसिक शिक्षा विभाग में नहीं दी है। बीएसए ने बताया कि ये शिक्षक जिन ब्लॉकों में स्थित प्राथमिक, पूर्व माध्यमिक विद्याल और कंपोजिट स्कूलों में तैनात हैं वहां के खंड शिक्षा अधिकारियों की ओर से रिपोर्ट दी गई है। बीएसए ने कहा है कि खंड शिक्षा अधिकारियों की रिपोर्ट के आधार पर शिक्षकों को अंतिम अवसर देते हुए 15 दिन के भीतर विद्यालयों में उपस्थिति दर्ज कराने को कहा गया है। साथ ही बीएसए कार्यालय में स्पष्टीकरण देने के लिए भी निर्देश दिया गया हैं। इस अवधि के अंदर जवाब न मिलने पर सम्बंधित के खिलाफ सेवा समाप्ति की कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें