Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़श्रावस्तीWild Animal Attack on Child in Mohanpur Swift Response from Forest Department

पिता के साथ सो रहे बालक पर जंगली जीव ने किया हमला, घायल

हमला - मल्हीपुर थाने के मोहनपुर में रात दो बजे किया हमला - मौके पर

पिता के साथ सो रहे बालक पर जंगली जीव ने किया हमला, घायल
Newswrap हिन्दुस्तान, श्रावस्तीFri, 13 Sep 2024 12:12 PM
हमें फॉलो करें

हमला - मल्हीपुर थाने के मोहनपुर में रात दो बजे किया हमला

- मौके पर जंगली जीव की तलाश करने में लगी वन विभाग की टीम

जमुनहा। संवाददाता

पिता के साथ घर के बरामदे में सो रहे बालक पर जंगली जीव ने हमला कर दिया। जंगली जीव बालक को खीचने लगा। जिसके चिल्लाने पर पिता की नींद खुल गई और शोर मचा कर भगाया। सूचना पर एसडीएम व वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई। लोगों को सतर्कता बरतने के लिए कहा है।

मल्हीपुर थाना क्षेत्र के मोहनपुर भरथा ग्राम पंचायत के मजरा मोहनपुर निवासी गुड्डू अपने परिजनों के साथ घर के बरामदे में सो रहा था। रात करीब दो बजे एक जंगली जानवर से हमला कर दिया। जंगली जानवर ने पिता के साथ सो रहे सात वर्षीय पुत्र स्वामी नाथ का सिर पकड़ कर खीचने लगा। बालक के चिल्लाने पर परिजन जाग गये और शोर मचाने लगे। इस पर जानवर बगल के खेत से होते हुए मौके से भाग गया। परिवारी जन घायल स्वामी प्रसाद को सीएचसी मल्हीपुर पहुंचे और इलाज कराया। गुड्डू ने बताया कि हमला करने वाला जानवर भेड़िया था। जो घटना के बाद भाग गया था इस घटना के बाद गांव में भय का माहौल छाया हुआ है।

अधिकारियों ने किया मौके का निरीक्षण

इसकी सूचना जब वन विभाग को सूचना हुई तो एसडीएम जमुनहा संजय राय, उप प्रभागीय वनाधिकारी भिनगा वेद प्रकाश, क्षेत्रीय वनाधिकारी हरदत्तनगर गिरन्ट राम मिलन,वन दरोगा विवेक श्रीवास्तव,थाना प्रभारी निरीक्षक जयहरि मिश्रा मौके पर पहुंचे और लोगों से बातचीत की। रेंजर राम मिलन ने बताया कि गांव में सुरक्षा की दृष्टि से वन विभाग की टीम गठित करके लगाया जा रहा है। लोगों को सतर्क रहने के लिए कहा गया है।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें