Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़SHO suspended for stripping beating and urinating on face four arrested for brutalizing a teenager

नंगा कर पीटने, चेहरे पर पेशाब के मामले में थानेदार निलंबित, किशोर से दरिंदगी करने वाले चार गिरफ्तार

बस्ती में निर्वस्त्र कर पिटाई किए जाने से आहत होकर किशोर द्वारा आत्महत्या किए जाने के मामले में एसपी ने एक्शन लेते हुए एसएचओ को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। उधर, पुलिस ने चार आरोपितों को हिरासत में ले लिया है।

Pawan Kumar Sharma लाइव हिन्दुस्तानTue, 24 Dec 2024 08:42 PM
share Share
Follow Us on

यूपी के बस्ती के कप्तानगंज थाना क्षेत्र में निर्वस्त्र कर पिटाई किए जाने से आहत होकर किशोर द्वारा आत्महत्या किए जाने के मामले में एसपी गोपालकृष्ण चौधरी ने एक्शन लेते हुए एसएचओ दीपक दुबे को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। वहीं, पुलिस ने चार आरोपितों को धर दबोचा है। जानकारी के मुताबिक चार में से तीन नाबालिग हैं।

संतकबीरनगर जनपद के बेलहर थाना क्षेत्र के रहने वाले 15 साल के किशोर कप्तानगंज थाना क्षेत्र स्थित एक गांव में ननिहाल में रहकर पढ़ता था। उसने सोमवार को आत्महत्या कर ली थी। किशोर के मामा ने पुलिस को बताया कि उनके गांव के एक लड़के ने बर्थडे पार्टी के नाम पर भांजे को अपने घर बुलाया। वहां पहले से 5 लोग मौजूद थे। उन्होंने उनके भांजे को निर्वस्त्र कर मारा-पीटा। उसके मुंह पर पेशाब कर दिया और वीडियो बना लिया। पुलिस ने इस मामले में दो आरोपितों को हिरासत में लेकर पूछताछ की और उसे छोड़ दिया। किशोर के मामा ने भांजे के आत्महत्या कर लेने के बाद पुलिस अधिकारियों को यह बात बताई।

इस घटना की जानकारी जब लोगों को हुई तो वे किशोर का शव लेकर एसपी कार्यालय पर पहुंचे गए और प्रदर्शन किया। सीओ ने मौके पर पहुंचकर भीड़ को समझाया और आरोपितों पर कार्रवाई का आश्वासन दिया। एसपी गोपालकृष्ण चौधरी ने इस मामले को गंभीरत से लिया। उन्होंने बताया कि मुकदमा दर्ज कर चारों आरोपितों को पकड़ लिया गया है। लापरवाही बरतने के आरोप में एसएचओ कप्तानगंज को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर जांच बैठा दी गई है।

ये भी पढ़ें:फांसी पर लटकेंगे बाप-बेटे, भाई की हत्या मामले में 10 साल बाद आया फैसला

सूत्रों का कहना है कि पकड़े गए चार आरोपियों में तीन नाबालिग हैं। एक आरोपी उद्देश्य उर्फ काजू पैकौलिया क्षेत्र के गाजीपुर का रहने वाला है। उधर, किशोर का शव मंगलवार को पोस्टमार्टम के बाद गांव में पहुंचा तो कोहराम मच गया। परिजनों की चीख-पुकार से हर कोई सहम जा रहा था। परिजन आरोपितों पर कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए बिलख रहे थे। काफी भीड़ इकट्ठा हो गई। मौके पर सीओ कलवारी प्रदीप कुमार तिवारी और कप्तानगंज पुलिस मुस्तैद रही।

ये भी पढ़ें:पार्क में प्रेमी-प्रेमिका को बात करते देख भड़के युवक, प्रेमी को नंगा कर पीटा

पुलिस अफसरों ने परिजनों को समझा-बुझाकर एंबुलेंस से शव को रवई नदी के पास स्थित घाट पर पहुंचाया। मृतक के पिता के आने की प्रतीक्षा में दोपहर बाद करीब तीन बजे शव को मिट्टी में दफनाया गया। मौके पर सीओ के अलावा थानेदार नगर देवेंद्र सिंह, एसओ कलवारी के साथ अन्य पुलिस बल मौजूद रहा। वहीं विधायक सदर महेंद्र यादव भी घाट पर पहुंचे और मौजूद पुलिस के जिम्मेदारों से बातचीत कर परिजनों को हर सम्भव मदद का आश्वासन दिया।

अगला लेखऐप पर पढ़ें