आरटीओ कार्यालय से गांव लोटते समय अज्ञात वाहन की टक्कर से ट्रैक्टर सवार किसान की मौत
Shamli News - गांव लौटते समय ट्रैक्टर में अज्ञात वाहन की टक्कर से किसान संजय चौहान की मौत हो गई। संजय, जो एआरटीओ ऑफिस से कागजात लेकर लौट रहे थे, गंभीर रूप से घायल हो गए और मौके पर ही दम तोड़ दिया। पुलिस ने शव को...
आरटीओ कार्यालय से गांव वापस लोट रहे किसान के ट्रैक्टर में अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। समय अज्ञात वाहन की टक्कर से ट्रैक्टर सवार किसान की मौत हो गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थाना भवन क्षेत्र के गांव मारूखेड़ी निवासी संजय चौहान पुत्र यशपाल 45 वर्ष मंगलवार की सुबह ट्रैक्टर के कागज लेने के लिए एआरटीओ ऑफिस शामली गए हुए थे। कागज लेकर वापस गांव के लिए लौट रहे थे जैसे ही ट्रैक्टर सवार थाना भवन के गांव हिंड व हरड फतेहपुर के बीच में पहुंचे तो अज्ञात वाहन ने ट्रैक्टर में टक्कर मार दी जिससे ट्रैक्टर चालक संजय चौहान गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्होंने मौके पर ही दम तोड़ दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक संजय तीन भाई थे। तीन भाइयो माँगा, मदन व संजय में सबसे छोटा संजय चौहान था। संजय चौहान के दो पुत्र है जिनमे एक पुत्र अभिषेक पढ़ाई कर रहा है जबकि दूसरा पुत्र आदित्य विदेश में नौकरी करता है। संजय चौहान किस परिवार से है। ग्रामीणों के अनुसार वह पुराने ट्रैक्टर की खरीद बैच का काम भी करते रहतेथे। मांगलवार को एक ट्रेक्टर के कागज एआरटीओ कार्यालय से निकलवाने गए थे जिसमे वापस लौटते समय हादसे में उनकी मौत हो गयी। समाचार लिखे जाने तक थाने में तहरीर नहीं दी गई थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।