आरएसएस ने मनाया बलिदान दिवस
Shamli News - राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के द्वारा बलिदान दिवस के अवसर पर वीर भगत सिंह राजगुरु व सुखदेव को श्रद्धांजलि अर्पित की गयी।थानाभवन नगर के गोयल कोचिंग सेंट

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के द्वारा बलिदान दिवस के अवसर पर वीर भगत सिंह राजगुरु व सुखदेव को श्रद्धांजलि अर्पित की गयी। थानाभवन नगर के गोयल कोचिंग सेंटर पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान रविवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ विधार्थी विभाग द्वारा बलिदान दिवस मनाया गया l कार्यक्रम मे नगर खंड प्रचारक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ शशांक द्वारा बौधिक किया गया। इस अवसर पर शशांक ने कहा कि शहीद भगत सिंह, सुखदेव राजगुरु ने कम उम्र में ही देश के लिए अपना जीवन न्योछावर कर दिया देश धर्म के लिए जीने का जज्बा हमें उनके बलिदान देता है।कार्यक्रम में राकेश कामबोज, शिवम नगर शारीरिक शिक्षण प्रमुख, हर्षित सह शारीरिक प्रमुख, अनमोल बौद्धिक प्रमुख , जतिन विधार्थी प्रमुख सौरभ, अर्पित, पवन गौतम, दीपक आदि बड़ी संख्या में स्वयंसेवक उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।