Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़शामलीInauguration of Jaharveer Fair at Om Shiv Gorakh Temple by Minister Dinesh Khateek

गांव अट्टा में प्रभारी मंत्री ने किया नवनिर्मित मंदिर में मेले का शुभारंभ

गांव आट्टा में ओम शिव गोरख जाहरवीर रामकृष्ण हनुमत शक्ति धाम मंदिर में एक दिवसीय जाहरवीर मेले का उद्घाटन प्रभारी मंत्री दिनेश खटीक ने किया। उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने वर्चुअल संबोधन किया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, शामलीTue, 17 Sep 2024 05:17 PM
share Share

खंड विकास क्षेत्र के गांव अट्टा में ओम शिव गोरख जाहरवीर रामकृष्ण हनुमत शक्ति धाम मंदिर में एक दिवसीय जाहरवीर मेले का उद्घाटन प्रभारी मंत्री ने दिनेश खटीक आदि भाजपा नेताओं ने दीप प्रज्वलित व फीता काट कर किया। उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य का आगमन रद्द होने के कारण उन्होंने वर्चुअल संबोधन किया। कार्यक्रम में राज्य मंत्री जसवंत सैनी सहित भाजपा के वरिष्ठ नेता भी मौजूद रहे। मंगलवार को गांव आट्टा के नवनिर्मित ओम शिव गोरख जाहरवीर रामकृष्ण हनुमत शक्ति धाम के मंदिर मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा समारोह एवं मेले के उद्घाटन में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के आगमन का कार्यक्रम अचानक रद्द हो गया। इस कारण प्रभारी मंत्री दिनेश खटीक द्वारा फीता काटकर कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया। प्रभारी मंत्री दिनेश खटीक ने कहा कि आज देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन स्वच्छता अभियान व विकास योजनाओं को समर्पित रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपना पूरा जीवन देश सेवा के लिए समर्पित कर दिया है। इस दौरान देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर प्रधानमंत्री आवास के 6 लाभार्थियों को नवीन आवास की चाबी सौंप गई। कार्यक्रम में पूर्व कैबिनेट मंत्री सुरेश राणा, भाजपा एमएलसी चैधरी वीरेंद्र सिंह, राज्य मंत्री जसवंत सैनी, जिला अध्यक्ष शामली तेजेन्द्र निर्वाल, विधायक प्रसन्न चैधरी, राज्यसभा सांसद डॉक्टर कल्पना सैनी, महामंडलेश्वर रूपेंद्र प्रकाश महाराज, प्राचीन अवधूत मंडल हरिद्वार, ब्लाक प्रमुख विनोद मलिक, कुशाक चैहान, हरबीर सिंह मलिक सहित आदि नेता उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा जिला अध्यक्ष तेजेन्द्र निर्वाल, व संचालन दामोदर सैनी ने किया। इस दौरान मंदिर समिति के अध्यक्ष प्रमोद सैनी कोषाध्यक्ष डा जीत सिंह व समिति के अन्य पदाधिकारियों द्वारा सभी अतिथियों को प्रतीक चिन्ह भेंटकर वह पगड़ी पहनकर सम्मानित किया गया।

डिप्टी सीएम ने किया वर्चुअल संबोधन

इस दौरान सभा स्थल पर उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने लाइव वीडियो कांफ्रेस से संबोधित किया। उन्होंने कहा कि आज देश में प्रधानमंत्री के जन्मदिन को सेवा व स्वच्छता पखवाड़े के रूप में मनाया जा रहा है। उन्होंने आश्वास्त किया कि आज वह प्रत्यक्ष रूप से कार्यक्रम में शामिल नहीं हो सके लेकिन भविष्य में जल्द ही मंदिर में उपस्थित होकर मंदिर में भगवान का दर्शन करेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें