Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़शामलीFraudulent Signature Scheme 4 41 Crore Rupees Embezzled from NHAI Account

फर्जी चेक से एनएचआई के खाते से 4.41 करोड़ निकाले

एनएचएआई के खाते से फर्जी चैक से निकाले 4.41 करोडद्रपुर के इंडसइंड बैंक के जरिए करा लिया है और विभाग में मचा हडकंप - शामली एसएलओ एवं एनएचआई केपीडी

फर्जी चेक से एनएचआई के खाते से 4.41 करोड़ निकाले
Newswrap हिन्दुस्तान, शामलीTue, 3 Sep 2024 06:42 PM
हमें फॉलो करें

भारतीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचआई) बागपत खाते से अवैध चेक के जरिए एसएलओ शामली के फर्जी हस्ताक्षर कर चार करोड़ 41 लाख रुपये का भुगतान रुद्रपुर के इंडस बैंक के माध्यम से करा लिया गया। यह एनएच के खाते में सुरक्षित धनराशि है, जिससे मुआवजा दिया जाता है। जिस चेक नंबर के जरिए यह भुगतान लिया गया वह मात्र पांच हजार रुपये का था। यह चेक एजेंसी के कार्यालय में ही रखा गया। इस पर एनएचआई के खाते फ्रीज कर दिए गए है। मामले की आदर्श मंडी थाने में एफआईआर दर्ज करा दी गई है। एनएचएआई बागपत इकाई द्वारा अपने बैंक खाते का संचालन निजी क्षेत्र के इंडसइंड बैंक मेरठ ब्रांच से किया जा रहा है। जिससे प्रतिदिन करोड़ों रुपए तक का भुगतान भी किया जाता है। खाते का संचालन एनएचएआई बागपत इकाई के परियोजना निदेशक और भूमि अधिग्रहण अधिकारी एसडीएम सदर शामली द्वारा संयुक्त रूप से किया जाता है।

एनएचएआई द्वारा दिल्ली-देहरादून ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे का निर्माण कार्य कराया जा रहा है, जिसके लिए किसानों का भुगतान किया जाता है। उत्तराखंड के रूद्रपुर में बीते दिवस एनएच-74 के मुआवजे को लेकर एनएचएआई और एसएलओ की ओर से समीक्षा की जा रही थी। समीक्षा के दौरान जांच में निजी बैंक में मुआवजे की रकम का सरकारी खाता जांचा गया तो उसमें से करोड़ों रुपयों का अंतर आया था। इसमें 13 करोड़ रुपये निकालने का मामला सामने आया। इसमें 4.41 करोड़ रुपये शामली एसएलओ के खाते से निकाले गए। यह राशि जालसाजी कर एनएचआई बागपत परियोजना निदेशक और एसएलओ एसडीएम सदर के फर्जी हस्ताक्षरों से एक चेक और उसके साथ विवरण पत्र उतराखंड के रुद्रपुर में नैनीताल रोड स्थित इंडसइंड बैंक शाखा में जमा कर निकाले गए है। आदर्श मंडी थानाध्यक्ष ने बताया कि इस मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें