Court Orders Police to File Case Against Father-Son Duo for 11 Lakh Fraud in Property Deal 11 लाख हड़पने में पिता-पुत्र समेत तीन पर मुकदमा, Shamli Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsShamli NewsCourt Orders Police to File Case Against Father-Son Duo for 11 Lakh Fraud in Property Deal

11 लाख हड़पने में पिता-पुत्र समेत तीन पर मुकदमा

Shamli News - कैराना में एक व्यक्ति ने कोर्ट के आदेश पर पिता-पुत्र सहित तीन लोगों के खिलाफ 11 लाख रुपये हड़पने का मामला दर्ज कराया है। आरोपियों ने उसे प्रॉपर्टी डीलिंग के नाम पर पैसे लिए और प्लॉट देने का वादा किया,...

Newswrap हिन्दुस्तान, शामलीSun, 18 May 2025 02:35 AM
share Share
Follow Us on
11 लाख हड़पने में पिता-पुत्र समेत तीन पर मुकदमा

कैराना। प्रॉपर्टी खरीदने के नाम पर 11 लाख रुपये हड़पने के मामले में कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने पिता-पुत्र सहित तीन के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है। मोहल्ला आलदरम्यान निवासी शहजाद ने कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज कराया कि राजूदीन उर्फ राजू तथा उसे बेटे परवेज और भाई हाजी इकबाल निवासी राजनगर पानीपत रोड प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करते हैं। तीनों से उसकी अच्छी दोस्ती थी। छह मार्च 2018 को आरोपियों ने उससे आठ लाख रुपये उधार लिए थे। बाद में रुपयों का तकादा करने पर उसे देहरादून में प्लॉट देने का वादा किया था, लेकिन बाद में भी उसे प्लॉट नहीं दिया।

सात अगस्त 2019 को आरोपी ने उसे आठ लाख का चेक दिया, लेकिन वह चेक बाउंस हो गया। बाद में राजूदीन के भाई हाजी इकबाल ने मन्नामाजरा के निकट कॉलोनी में 28 लाख रुपये में 400 गज का प्लॉट देने को कहा गया। इसके बाद आरोपियों ने उसे तीन लाख रुपये और ले लिए तथा कुल 11 लाख की रसीद उसे दे दी। बाद में उसे पता चला कि आरोपियों ने वह प्लॉट किसी और को बेच दिया। 27 मार्च 2024 को जब उसने अपने रुपये मांगे, तो आरोपियों ने गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने मामले में कार्रवाई शुरू कर दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।