Suresh Khanna Inaugurates Three Roads in Sindhauli Emphasizes Importance of Infrastructure for Development सिंधौली में वित्त मंत्री ने तीन सड़कों का उद्घाटन किया, Shahjahnpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsShahjahnpur NewsSuresh Khanna Inaugurates Three Roads in Sindhauli Emphasizes Importance of Infrastructure for Development

सिंधौली में वित्त मंत्री ने तीन सड़कों का उद्घाटन किया

Shahjahnpur News - सिंधौली क्षेत्र में वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना ने तीन सड़कों का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि विकास के लिए सड़कें महत्वपूर्ण हैं। उद्घाटन कार्यक्रम में सांसद, विधायक और क्षेत्र के लोग...

Newswrap हिन्दुस्तान, शाहजहांपुरMon, 12 May 2025 04:52 AM
share Share
Follow Us on
सिंधौली में वित्त मंत्री ने तीन सड़कों का उद्घाटन किया

सिंधौली क्षेत्र में वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना ने तीन सड़कों का उद्घाटन किया। कार्यक्रम कर सभा को संबोधित किया। सिंधौली क्षेत्र में दौलतपुर से सिंघीपुर कलवर्ट जाने वाले मार्ग से रखिया बुजुर्ग गांव के लिए एक किलोमीटर लंबी सड़क का वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने उद्घाटन किया। सड़क का उद्घाटन करने के दौरान वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि, किसी भी क्षेत्र में विकास के लिए सड़क ही एक मुख्य वजह होती है। सड़क के बिना विकास संभव नहीं है। इस सड़क को बनवाने वाले और बनवाने के लिए प्रयास करने वाले सभी लोग बधाई के पात्र हैं।

इस दौरान वित्त मंत्री ने क्षेत्र पंचायत से बनाई गई दो सड़कों का भी उद्घाटन किया। कार्यक्रम में तलवार देकर सम्मानित किया गया। सड़क का उद्घाटन करने के दौरान सांसद अरुण कुमार सागर, विधायक सलोना कुशवाहा, ब्लॉक प्रमुख पति मुनेश्वर सिंह, भनुप्रताप सिंह, श्याम नारायण मिश्रा, सुधाकर त्रिपाठी, संतोष दिक्षित, सबील सहित क्षेत्र के तमाम लोग मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।