Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़शाहजहांपुरRising Floodwaters in Ganga and Ramganga Threaten Villages and Highways

मिर्जापुर में ग्रामीणों ने छतों पर ली शरण

गंगा और रामगंगा नदियों का जलस्तर बढ़ता जा रहा है, जिससे जलालाबाद-स्टेट हाईवे पर बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया है। ग्रामीण छतों पर शरण ले रहे हैं। कई गांव बाढ़ से घिरे हुए हैं और एसडीएम चित्रा निरवाल ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, शाहजहांपुरTue, 17 Sep 2024 07:21 PM
share Share

गंगा व रामगंगा नदियों का वेग लगातार बढ़ता जा रहा है। बाढ़ का पानी जलालाबाद-स्टेट हाईवे के साथ ही आबादी क्षेत्र में प्रवेश कर गया है। ग्रामीणों ने छतों पर शरण ले रखी है। रामगंगा का जलस्तर लगातार बढ़ने से ग्रामीणों की धड़कनें बढ़ रहीं हैं। मिर्जापुर क्षेत्र गंगा व रामगंगा की उग्र लहरें तबाही मचाने को बेकरार हो रही हैं। गंगा नदी की उफनाती लहरें स्टेट हाईवे को निशाना बनाए हुए हैं। स्टेट हाईवे पर गुटेटी उत्तर के पास रपटा पुलिया पर तथा चौरा गांव के पास तेज रफ्तार से बाढ़ का पानी चल रहा है। स्टेट हाईवे पर आवागमन बन्द है। लोग नाव तथा बैलगाड़ी के सहारे बाइकों को लादकर सड़क पार कर रहे हैं। आजादनगर गांव में बाढ़ का पानी घरों में घुस गया है। लोग छतों पर शरण लिए हुए हैं। पैलानी, कटैलानगला, इस्लामनगर, चौरा, चितार, कमथरी, मस्जिदनगला, मौतीनगना, बटननगला, बांसखेड़ा समेत कई गांव बाढ़ के पानी से घिरने लगे हैं। वहीं, रामगंगा का जलस्तर बढ़ने से बीघापुर जाने वाला मार्ग जलमग्न हो गया है। सिठौली, अतरीनिजामपुर, मौजमपुर, हरिहरपुर, पहरूआ, नवादा समेत कई गांव रामगंगा की चपेट में आ गए हैं। एसडीएम चित्रा निरवाल ने मंगलवार को बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का दौरा कर समस्याएं देखीं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें