कार्यालयों में जल्द दिखेगा कुंभ का लोगो
Shahjahnpur News - प्रयागराज में महाकुंभ की तैयारियों को लेकर प्रदेश सरकार ने सभी सरकारी संस्थानों में लोगो बनाने का निर्णय लिया है। मुख्य सचिव ने सभी विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिया है कि लोगो को सोशल मीडिया,...
शाहजहांपुर। प्रयागराज में शुरू होने जा रहे महाकुंभ को लेकर प्रदेश सरकार ने तैयारियां पूर्ण करने में जुटी है। वहीं कुंभ के व्यापक प्रचार प्रसार के लिए अब सभी सरकारी संस्थानों में लोगो बनवाया जाएगा, जिसके लिए मुख्य सचिव ने सभी विभाग के अधिकारियों तथा डीएम को पत्र जारी कर आवश्यक कार्रवाई करने को कहा गया है। उन्होंने कहा कि लोगो को सोशल मीडिया, कार्यालयों, सरकारी कार्यक्रमों, विज्ञापनों को प्रकाशित किए जाएं। मुख्य सचिव के आदेश के बाद सभी विभागों में लोगो के डाउनलोड होने की कार्यवाही शुरू की जा रही है। सभी विभागों में जोर शोर से तैयारियां भी शुरू हो गई हैं।अब कुछ ही दिनों बाद सभी सरकारी संस्थानों में लोगो छपकर आने लगेगा। सरकारी संस्थानों में प्रयोग किए जा रहे लेटर पैड पर लोगो नजर आएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।