यूपी में पत्रकार की हत्या से सनसनी, पहले गाड़ी से मारी टक्कर, फिर बीच सड़क पर गोलियों से भून डाला
- सीतापुर में एक पत्रकार दिन दहाड़े हत्या से सनसनी फैल गई। घटना के दौरान पत्रकार अपने क्षेत्र में निकला था। हमलावर पहले से घात लगाए बैठे थे। जैसे ही पत्रकार को बाइक पर देखा तो अपनी गाड़ी से टक्कर मार कर गिरा दिया।

यूपी के सीतापुर में एक पत्रकार की गोली मारकर हत्या कर दी गई। शनिवार की दोपहर उन्हें गोलियों से भून डाला गया। लहूलुहान हालत में पत्रकार सड़क पर गिर पड़े। घटना की जानकारी पाकर मौके पर पहुंचे परिजन आनन फानन में घायल को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे। जहां डॉक्टरो ने मृत घोषित कर दिया। मौत की जानकारी मिलते ही घर में कोहराम मच गया। मृतक महोली तहसील से पत्रकारिता करते थे। घटना इमलिया सुल्तानपुर थाना क्षेत्र की है। जानकारी के अनुसार महोली के विकास नगर निवासी राघवेंद्र बाजपेई 35 पुत्र महेंद्र नाथ बाजपेई को दोपहर लगभग 2.30 बजे हेमपुर ओवरब्रिज से सीतापुर की ओर आ रहे थे, तभी ओवरब्रिज से उतरते समय गोली मारकर हत्या कर दी गई।
हत्यारों ने राघवेंद्र को ताबड़तोड़ कई गोलियां मारी। घटना में राघवेंद्र लहूलुहान हालत में सड़क किनारे गिर गए। घटना की जानकारी राहगीरों द्वारा पुलिस को दी गई। घटना की जानकारी पर आनन-फानन में परिवारीजन व पुलिस घटना स्थल पर पहुंचे। घायल को 108 एंबुलेंस से जिला अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने जांच पड़ताल के बाद मृत घोषित कर दिया। घटना में राघवेंद्र के गर्दन, हाथ और पीठ में गोली के निशान मिले। बाएं हाथ की कोहनी के पास गोली का एक खोखा भी शर्ट के अंदर मिला। घटना की जानकारी से जिले में हड़कंप मच गया। जिला अस्पताल में एएसपी डॉ. प्रवीण रंजन, सीओ सिटी अमन सिंह, थाना इमलिया सुल्तानपुर, महोली और शहर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंचे। मृतक का पोस्टमार्टम रात में ही कर दिया गया।
वीडियो हुआ वायरल
घटना से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा रहा है कि सफेद रंग की शर्ट पहने हुए राघवेंद्र सड़क पर लहूलुहान हालत में पड़े हैं। पास में ही उनकी नीले रंग की मोटरसाइकिल भी खड़ी है। हालांकि हिन्दुस्तान वायरल वीडियो को पुष्टि नहीं करता है। वीडियो को देखने के बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि हत्यारों ने राघवेंद्र की मोटरसाइकिल को रोकने के बाद वारदात को अंजाम दिया है।
अस्पताल में बेहोश हो गए पिता
जिला अस्पताल में राघवेंद्र को मृत घोषित होने की जानकारी मिलते ही पिता महेंद्र नाथ बाजपेई इमरजेंसी के पास बेहोश हो गए। मौके पर मौजूद लोगों ने उन पर पानी डाला तब जाकर उनको होश आया। वहीं, मौके पर मौजूद मां, पत्नी और बच्चों समेत परिजन चीख पुकार मचाते हुए रोने लगे। घटना की जानकारी पाकर महोली विधायक शशांक त्रिवेदी, पूर्व विधायक अनूप गुप्ता समेत कई जनप्रतिनिधि और पत्रकार जिला अस्पताल पहुंचे।
बेटा बोला, तहसील से आया था फोन
मृतक के बेटे आराध्य ने बताया कि वह दोपहर में घर पर थे, तभी पिता के पास तहसील से फोन आया था कि मिलो आकर, जिसके बाद वह फोन जेब में रखकर घर से चले गए थे। इसके बाद यह हादसा हुआ।
घर की थी जिम्मेदारी
राघवेंद्र की शादी कई वर्षों पहले रश्मि से हुई थी, जिससे 10 साल का बेटा आराध्य और आठ साल की बेटी स्मिता है। राघवेंद्र के दूसरे भाई की 10 वर्ष पूर्व ही ट्रेन से कट कर मौत हो गई थी, जिसके बाद से राघवेंद्र पर ही घर की सारी जिम्मेदारी थी।
एएसपी डॉ. प्रवीण रंजन का कहना है कि पारिवारीजनों के बयान दर्ज किये जा रहे हैं। हत्यारों ने कितनी गोलियां मारी हैं. इसका पता लगाने के लिए एक्सरे कराया जा रहा है, जिसके बाद ही गोली कितनी लगी है यह स्पष्ट हो पाएगा। चार टीमें गठित की गई हैं। घटना के खुलासे के लिए सर्विलांस और एससोजी टीम को भी लगाया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।