दलित बेटियों की शादी से पहले पहुंची कई थानों की पुलिस, फिर दोनों बहनों के हुए फेरे, आशीर्वाद देने पहुंचे मंत्री
- मथुरा में दो दलित बेटियों की शादी से पहले पूरे गांव में पुलिस फोर्स तैनात किया गया। पूरा गांव छावनी में तब्दील कर दिया गया। कई थानों की पुलिस फोर्स गांव भर में भ्रमण करती रही। इंस्पेक्टर से लेकर, सीओ और एसपी

यूपी के मथुरा में दो दलित बेटियों की शादी से पहले पूरे गांव में पुलिस फोर्स तैनात किया गया। पूरा गांव छावनी में तब्दील कर दिया गया। कई थानों की पुलिस फोर्स गांव भर में भ्रमण करती रही। इंस्पेक्टर से लेकर, सीओ और एसपी सिटी तक गांव पहुंचे और शादी से पहले के हालातों को जाना। गांव में बड़ी तादाद में पुलिस फोर्स देखकर एक बार तो लोग दहशत में आ गए, लेकिन जब पूरे मामले की जानकारी हुई तो राहत की सांस ली। दरअसल करनावल गांव में कुछ दिन पहले दो दलित बेटियों की शादी के दिन ही दबंगों ने काफी उत्पात मचाया था।
दुल्हन बनी दोनों बहनों के साथ मारपीट भी की गई थी। इतना ही नहीं दबंगों ने बारातियों को भी नहीं छोड़ा था। उसी दिन दोनों बहनों की शादी टूट गई थी। पिता ने पुलिस-प्रशासन को घटना की जानकारी देकर मदद मांगी थी। शुक्रवार को शाम माधोपुर, सदर से पहुंची बारात के बाद सगी बहनों ने दो भाइयों के साथ सात फेरे लिए। बेटियों को आर्शीवाद देने के लिए प्रदेश के मंत्री असीम अरुण रात करीब साढ़े सात बजे गांव पहुंचे और बेटियों को आर्शीवाद देने के बाद रवाना हो गए।
क्या है पूरा मामला
21 फरवरी की रात रास्ता निकलने को लेकर गांव के बाइक सवार अराजकतत्वों ने दो दलित दुल्हन बहनें, रिश्तेदार, बारातियों के साथ जमकर मारपीट की थी। इनके तांडव को देख डर-सहम कर लड़के वाले बिना शादी किए बारात वापस ले गए थे। पिता की तहरीर पर पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर सभी 15 नामजदों को गिरफ्तार कर जेल भिजवा चुकी है। दूसरी ओर पीड़ित परिवार व उनके सहयोगियों द्वारा सदर क्षेत्र के गांव माधोपुर के दो सगे भाइयों से रिश्ता तय कर सात मार्च को शादी की तिथि निकली थी। इसको लेकर परिजनों के साथ क्षेत्रीय पार्षद राकेश कुमार यादव और सपा के विधानसभा अध्यक्ष ओमवीर सिंह शादी की तैयारियों में उसके साथ कंधे से कंधा मिला कर जुट गए।
शनिवार शाम करीब साढ़े छह बजे माधोपुर से बारात गांव करनावल पहुंची। इससे पूर्व दोपहर से ही सुरक्षा की दृष्टि से कई थाने की पुलिस बल गांव में शादी स्थल से लेकर बेटियों के घर व आसपास भ्रमण शील रहा। रात करीब साढ़े सात बजे प्रदेश के समाज कल्याण मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) असीम अरुण काफिले के साथ गांव करनावल पहुंचे। उनका काफिला शादी स्थल पर रुका। कार से उतर कर मंत्री असीम अरुण ने परिजनों के साथ बैठ कुशल क्षेम पूछ शादी के बारे में बातचीत की। बाद में उन्होंने बेटियों से मिल कर आर्शीवाद दिया।
परिजनों के खुशी में छलके आंसू
शुक्रवार का दिन करनावल की दलित बेटियों के साथ ही उनके परिजन, रिश्तेदारों के लिये सुखद खुशियां लेकर आया। शुक्रवार को बारात आ गयी, दूल्हे घोड़ी चढ कर आते ही बेटियों की खुशी तो सातवें आसमान पर थी ही, उनके परिजन, रिश्तेदार इस क्षण को देख भावविभोर हो गये और उनकी आंखों से खुशी के आंसू छलक पड़े।
पुलिस टीम एहतियातन करती रही भ्रमण
दलित बेटियों की शादी शांति पूर्वक हो, इसको लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट था। शुक्रवार सुबह से ही पुलिस टीम गांव में भ्रमणशील रही। थानाध्यक्ष रिफाइनरी सोनू कुमार, थाना प्रभारी निरीक्षक हाइवे आनंद कुमार शाही, थाना प्रभारी निरीक्षक फरह संजय पांडेय पुलिस टीम के साथ गांव पहुंचे। बाद में एसपी सिटी डा. अरविंद कुमार, सीओ रिफाइनरी श्वेता वर्मा भी गांव करनावल पहुंची। थाना रिफाइनरी के उप निरीक्षक मोहन लाल, मोनालीसा सिंह, अखिलेश कुमार, विपिन कुमार पुलिस टीम के साथ गांव में सुरक्षा व्यवस्था को भ्रमण करते रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।