Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़संतकबीरनगरTeen Arrested for Displaying Weapon in Santkabirnagar Market

सरे बाजार असलहा प्रदर्शन करना किशोर को पड़ा महंगा

संतकबीरनगर के नाथनगर चौराहा पर एक किशोर ने बाजार में असलहा दिखाया, जिससे दुकानदार भड़क गए। उन्होंने किशोर की पिटाई की और पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने किशोर को हिरासत में लेकर आर्म्स एक्ट के तहत मामला...

Newswrap हिन्दुस्तान, संतकबीरनगरWed, 18 Sep 2024 06:09 PM
share Share

संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। महुली क्षेत्र के नाथनगर चौराहा के निकट बाजार में मंगलवार देर शाम लगभग 7.30 बजे असलहा के दम पर रौब झाड़ना एक किशोर को काफी महंगा पड़ गया। इस हरकत से नाराज दुकानदार भड़क गए। किशोर को पकड़कर उसकी जमकर पिटाई कर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस उसे हिरासत में लेकर थाने गई। पुलिस ने किशोर के खिलाफ आर्म्स एक्ट में मुकदमा दर्ज कर बाल सुधार गृह भेज दिया।

नाथनगर मुख्य बाजार में मंगलवार की शाम रोज की तरह ग्राहकों की भीड़ थी। इसी दौरान एक किशोर पहुंचा। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कस्बा निवासी अनुराग गुप्ता पुत्र रामसुंदर तथा अमित उर्फ साहिल पुत्र गोविंद अनुराग की दुकान पर बातचीत कर रहे थे। कुछ देर बाद मौजूद लोगों में धौस झाड़ते हुए वह अचानक कमर में रखे असलहा का प्रदर्शन करने लगा। यह नजारा देख स्थानीय दुकानदार और वहां मौजूद अन्य युवा भड़क गए। दुकान के पास मौजूद अनुराग, अमित तथा अन्य राहगीरों ने उक्त किशोर को पकड़ लिया तथा उसकी पिटाई भी कर दी। पिटाई करने के बाद किशोर को पुलिस पिकेट नाथनगर में मौजूद उप निरीक्षक वीरेंद्र मिश्रा के सुपुर्द कर दिया। इस मामले में पुलिस ने आरोपी युवक के विरुद्ध 3/25 आर्म्स एक्ट तथा 351 (3)व 352 बीएनएस की धारा के तहत मुकदमा दर्ज किया है। उसे बाल सुधार गृह भेज दिया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें