Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़संतकबीरनगरResidents of Nehiya Khurd Demand Relocation of Poultry Farm Due to Odor and Infection

ग्रामीणों ने डीएम से मुर्गी फार्म को हटवाने की मांग की

संतकबीरनगर, निज संवाददाता। खलीलाबाद ब्लाक अंतर्गत नेहिया खुर्द में बने मुर्गी फार्म से तेज

Newswrap हिन्दुस्तान, संतकबीरनगरWed, 18 Sep 2024 07:52 PM
share Share

संतकबीरनगर, निज संवाददाता। खलीलाबाद ब्लाक अंतर्गत नेहिया खुर्द में बने मुर्गी फार्म से तेज बदबू वह संक्रमण से परेशान ग्रामीणों ने बुधवार को कलक्ट्रेट पहुंचकर जिलाधिकारी को शिकायती पत्र दिया। ग्रामणों ने मुर्गी फार्म को वर्तमान जगह से हटवा कर आबादी से कहीं दूर स्थापित करवाने की मांग की।

नेहिया निवासी मनोज श्रीवास्तव ने कहा कि गांव की आबादी एवं राम जानकी मंदिर के समीप ही मुर्गी फार्म खोल दिया गया है जिससे उठने वाली तेज बदबू व संक्रमण से आसपास के लोग काफी परेशान हैं। रास्ते में गुजरने वाले लोगों को भी काफी समस्या का सामना करना पड़ता है। संक्रमण से कुछ लोगों को परेशानी होने के कारण उन्हें अपना इलाज भी करवाना पड़ा। मुर्गी फार्म के मालिक द्वारा न कोई साफ सफाई समय से की जाती है न ही किसी मानकों को ध्यान में रखा कर मुर्गी फार्म खोला गया है। इस दौरान प्रदीप सिंह, अनूप कुमार सिंह, प्रशांत श्रीवास्तव, सतीश श्रीवास्तव, राजबली मौर्य, विनोद जनार्दन सतीश चौरसिया व अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें