कमरे में दुपट्टा से लटकता मिला विवाहित का शव
Santkabir-nagar News - धर्मसिंहवा थाना क्षेत्र के बौरव्यास गांव में एक विवाहिता का शव दुपट्टे से लटकता मिला। मायके वालों ने ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाया। मृतका के मोबाइल की जांच की जा रही है, जिसमें पति के साथ बहस...

धर्मसिंहवा, हिन्दुस्तान संवाद। धर्मसिंहवा थाना क्षेत्र के बौरव्यास गांव में शनिवार को कमरे में दुपट्टा से एक विवाहिता का शव लटकता मिला। मायके वालों ने ससुराल वालों पर लगाया हत्या करने का आरोप। मौके पर पहुंची पुलिस ने मजिस्ट्रेट के निगरानी में शव को फंदे से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। इसके साथ ही आगे की कार्रवाई में जुट गई है। धर्मसिंहवा थाना क्षेत्र के बौरब्यास गांव निवासी सोनू चौरसिया पुत्र हरिश्चंद्र चौरसिया (21) की शादी 23 अप्रैल 2024 को सिद्धार्थनगर जनपद के गोल्हौरा थाना क्षेत्र के जगरगठिया गांव के साधना के साथ हुई थी। सोनू अपने पिता के साथ अहमदाबाद रहता है।
लगभग तीन महीने पहले अपने पिता के साथ अहमदाबाद चला गया था। मृतका साधना अपनी सास के साथ घर पर रहती थी। मृतका के परिजनों ने बताया कि लगभग दस दिन पहले अपने मायके गयी हुई थी। 15 मई को अपने भाई आकाश के साथ ससुराल आई। सास का कहना है कि वह प्रतिदिन की भांति दोपहर में अपने सास के साथ खाना खाकर भैंस चराने चली गयी थी। उसकी नतीनी घर पर पानी लेने आयी तो देखी कि उसका शव पंखे से लटक रहा था। परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची थानाध्यक्ष धर्मसिंहवा सरोज शर्मा ने इसकी सूचना सीओ मेहदावल को दी। सीओ मेहदावल नायब तहसीलदार के साथ मौके पर पहुंचकर शव को उतरवाया। इसके बाद पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतका के मायके वालों ने ससुराल वालों पर हत्या करने का आरोप लगाया है। घटना की सूचना पर पहुंचे मायके के लोगों ने ससुराल वालों पर हत्या करने का आरोप लगाया है। मायके वालों का कहना है कि जिस कमरे में शव मिला है वह कमरा बाहर से बंद था। पुलिस ने मृतका का मोबाइल लिया अपने कब्जे में विवाहिता ने मौत से पहले अपने पति से फोन पर बात किया था। परिजनों की माने तो बात के दौरान बहस भी हुई थी। पुलिस ने मोबाइल को कब्जे में ले लिया। इसकी जांच की जा रही है। धर्मसिंहवा थाना क्षेत्र के बौरब्यास में एक नवविवाहित के आत्महत्या की सूचना मिली थी मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। हर पहलुओं पर जांच की जा रही है। तहरीर मिलने पर उचित कार्रवाई की जाएगी। सर्वदमन सिंह, सीओ, मेहदावल
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।