वार्षिकोत्सव में बच्चों ने प्रस्तुत किया सांस्कृतिक कार्यक्रम
Santkabir-nagar News - धनघटा में दिव्यांश पब्लिक स्कूल के वार्षिकोत्सव में मुख्य अतिथि गणेशचन्द्र चौहान ने शिक्षकों की भूमिका को समाज निर्माण में महत्वपूर्ण बताया। उन्होंने कहा कि शिक्षा से ही मनुष्यता का विकास होता है।...

धनघटा, हिन्दुस्तान संवाद। किसी समाज के निर्माण में शिक्षक की भूमिका सबसे अधिक महत्वपूर्ण होती है। शिक्षक के बिना समाज को सही मार्गदर्शन नहीं मिल पाता है। वास्तव में शिक्षक ही समाज का निर्माता होता है। उक्त वाते दिव्यांश पब्लिक स्कूल बगही में आयोजित वार्षिकोत्सव एवं मेधावी छात्र-छात्राओं के लिए आयोजित सम्मान समारोह में वतौर मुख्य अतिथि गणेशचन्द्र चौहान ने कही। उन्होंने कहा कि जिस समाज का शिक्षक जितनी कर्तव्यनिष्ठा से अपने दायित्व का निर्वहन करता है वह समाज उतना ही अधिक समृद्ध और आदर्श वन जाता है। सपा नेता केडी यादव ने कहा कि शिक्षा प्रदान करना एक पुनीत कार्य है। शिक्षा से ही मनुष्यता का विकास होता है।
अतिथियों के द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। इसके बाद छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों से मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम में विद्यालय के वार्षिक परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को मेडल, शील्ड, साइकिल समेत अन्य सामान उपहार स्वरूप देकर सम्मानित किया गया। वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का शुभारम्भ विद्यालय की छात्रा दिव्या, प्रिया, आंशी, सलोनी, अंकिता, चांदनी, खुशी, अंशिका द्वारा सरस्वती वंदना और दिव्या, प्रिया व शयंका द्वारा गणेश वंदना के साथ हुआ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।