Grand Mother s Day Celebration at Blooming Buds School Khalilabad माताओं ने प्रतियोगिता में दिखाया जलवा, जीते पुरस्कार, Santkabir-nagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSantkabir-nagar NewsGrand Mother s Day Celebration at Blooming Buds School Khalilabad

माताओं ने प्रतियोगिता में दिखाया जलवा, जीते पुरस्कार

Santkabir-nagar News - संतकबीरनगर के ब्लूमिंग बड्स स्कूल में मदर्स डे पर एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत पुष्पा चतुर्वेदी द्वारा मां सरस्वती और मां भारती के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलित कर...

Newswrap हिन्दुस्तान, संतकबीरनगरTue, 13 May 2025 03:53 AM
share Share
Follow Us on
माताओं ने प्रतियोगिता में दिखाया जलवा, जीते पुरस्कार

संतकबीरनगर, निज संवाददाता। ब्लूमिंग बड्स स्कूल खलीलाबाद मेन ब्रांच में सोमवार को मदर्स डे पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रभा देवी शिक्षण संस्थान की प्रबन्ध निदेशिका पुष्पा चतुर्वेदी ने विद्या की अधिष्ठात्री देवी मां सरस्वती व मां भारती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया। कार्यक्रम का संचालन आस्था जायसवाल, श्रेया मौर्य एवं किरन पाण्डेय ने किया। इस अवसर पर मातृत्व दिवस के बारे में विस्तार से प्रकाश डाला गया। विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम बिन्दी प्रतियोगिता, पिरामिड खेल, क्विज प्रतियोगिता का आयोजन कर संदेश देने का प्रयास किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में माताएं अपने पाल्यों के साथ उपस्थित रहीं।

जिन्हें संस्था की तरफ से उपहार भेंट किया गया। प्रबंध निदेशिका पुष्पा चतुर्वेदी ने कहा कि मातृत्व शक्ति व्यक्ति निर्माण की प्रथम कड़ी है। शिशु मन से लेकर मनुष्य बनने की कल्पना को लेकर मां के हृदय की अनुपम छटा का दर्शन देखने को मिलता है। दुनिया में मां ही वह शब्द है जिसकी पूर्ति सभी वेदों, पुराणों एवं शास्त्रों ने अपनी सूक्तियों के माध्यम से वर्णित किया है। इस दौरान अभिभावक निधि यादव ने कहा कि विद्यालय परिवार ने आज हम सभी को हमारे बचपन की याद दिला दिया है। इस दौरान प्रधानाचार्य शैलेश त्रिपाठी, उप प्रधानाचार्य अनूप विश्वकर्मा, व्यवस्थापक राजेश पाण्डेय, ईश्वर शरण चतुर्वेदी, मिथिलेश पांडेय, डॉ मीना सिंह, विन्ध्यवासिनी शुक्ला, नेहा राय, रीता यादव, निशा सिंह, रीना शुक्ला, सरिता सिंह, प्रयाग नरायन शुक्ल, विवेकानंद शुक्ला, अंबरीश राय, ओम प्रकाश मिश्र, वैभव राय, सुशील तिवारी, बालगोविंद राय आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।