Burglary in Khalilabad Thieves Target Empty House Stolen Jewelry Worth 15-20 Lakh खाली मकान को खंगाल ले गए चोर, Santkabir-nagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSantkabir-nagar NewsBurglary in Khalilabad Thieves Target Empty House Stolen Jewelry Worth 15-20 Lakh

खाली मकान को खंगाल ले गए चोर

Santkabir-nagar News - संतकबीरनगर, निज संवाददाता। खलीलाबाद शहर के बंजरिया पश्चिमी में एक खाली मकान को चोरों

Newswrap हिन्दुस्तान, संतकबीरनगरThu, 1 May 2025 05:00 AM
share Share
Follow Us on
खाली मकान को खंगाल ले गए चोर

संतकबीरनगर, निज संवाददाता। खलीलाबाद शहर के बंजरिया पश्चिमी में एक खाली मकान को चोरों ने निशाना बनाया। चोर मुख्य दरवाजे का ताला तोड़ कर अंदर घुसे और चोरी की वारदात की। चोर आलमारी आदि का ताला तोड़ कर उसमें रखे जेवरात व नकदी उठा ले गए। बुधवार की शाम को सूचना पर पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंच गई और गहनता से जांच पड़ताल शुरू की। शहर के बंजरिया पश्चिमी के रहने वाले धर्मेंद्र कुमार मूलत: सिद्धार्थनगर के रहने वाले हैं। उनके पिता स्वर्गीय भुल्लर प्रसाद जिले में रजिस्टार काननूगो थे। करीब 30 वर्ष पहले बंजरिया पश्चिमी में उनका मकान बना था।

धर्मेंद्र कुमार पहले नोएडा में प्राइवेट नौकरी करते थे, लेकिन वर्तमान में वह खलीलाबाद में ही रहते हैं। 16 अप्रैल को धर्मेद्र कुमार परिवार के साथ शाही ब्याह में अपने गांव सिद्धार्थनगर गए थे। जबकि उनकी बहन वंदना घर पर आती-जाती रहती थीं। धर्मेद्र कुमार के मुताबिक बुधवार को दोपहर में दो बजे उनकी बहन वंदना घर पर गई तो देखी कि अंदर कमरे के ताला, आलमारी टूटा हुआ है। सामान बिखरा पड़ा है। आलमारी में रखा हुआ जेवर तथा नकदी रुपये अज्ञात चोर चोरी कर ले गए। पीड़ित के अनुसार जेवर व पैसे का विवरण अभी पुलिस को नहीं दे पाए हैं, लेकिन अनुमान है कि 15 से 20 लाख रुपये कीमत तक की चोरी हुई है। बहन की सूचना पर वह गांव से लौट कर खलीलाबाद आवास पर पहुंचे और हाल जानने के बाद पुलिस को लिखित तहरीर दी। सूचना पर एएसपी सुशील कुमार, सीओ सदर अजीत चौहान, कोतवाल पंकज कुमार पांडेय और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंच गई और मामले की जांच पड़ताल की। खलीलाबाद के बंजरिया पश्चिमी में एक खाली मकान में चोरी की सूचना मिली तो सीओ सदर, कोतवाल मौके पर पहुंच गए। पीड़ित की तहरीर के आधार पर अज्ञात चोरों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। मामले के पर्दाफाश के लिए दो पुलिस टीमें गठित की गई है। आस-पास लगे सीसीटीवी फुटेज को पुलिस खंगालेगी। पुलिस जल्द ही मामले का पर्दाफाश करेगी। सुशील कुमार सिंह, एएसपी

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।