Tragic Drowning Incident at Sankara Ganga Ghat One Rescued One Dead संभल में सांकरा घाट पर गंगा में दो दोस्त डूबे, एक की मौत, Sambhal Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSambhal NewsTragic Drowning Incident at Sankara Ganga Ghat One Rescued One Dead

संभल में सांकरा घाट पर गंगा में दो दोस्त डूबे, एक की मौत

Sambhal News - शनिवार को सांकरा गंगा घाट पर स्नान के दौरान दो दोस्त गहरे पानी में डूब गए। एक को गोताखोरों ने बचा लिया, जबकि दूसरे युवक बंटी की डूबने से मौत हो गई। पुलिस ने तीन घंटे की मेहनत के बाद शव बरामद किया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, संभलSat, 17 May 2025 05:24 AM
share Share
Follow Us on
संभल में सांकरा घाट पर गंगा में दो दोस्त डूबे, एक की मौत

थाना जुनावई क्षेत्र के प्रसिद्ध सांकरा गंगा घाट पर शनिवार को गंगा स्नान के दौरान अलीगढ़ निवासी दो दोस्त गहरे पानी में डूब गए, जिनमें से एक को गोताखोरों ने सकुशल बचा लिया, जबकि दूसरे युवक की डूबने से मौत हो गई। पुलिस ने साढ़े तीन घंटे की मशक्कत के बाद घटनास्थल से 80 मीटर दूर शव को बरामद किया। परिजन बिना किसी कानूनी कार्रवाई के शव सीधे घर ले गए। घटना से परिवार में कोहराम मचा है। घटना शुक्रवार सुबह करीब 11 बजे की है। अलीगढ़ जिले के दादों थाना क्षेत्र सिहानी गांव निवासी बंटी (25) पुत्र भुल्लन और सोनू (30) पुत्र अमर सिंह गंगा स्नान के लिए सांकरा घाट पर पहुंचे थे।

स्नान करते समय दोनों गहरे पानी में जाने से डूबने लगे। यह देख घाट पर मौजूद श्रद्धालुओं ने शोर मचाया। घटनास्थल पर मौजूद स्थानीय गोताखोरों ने तत्परता दिखाते हुए सोनू को डूबने से बचा लिया और उसे प्राथमिक उपचार के लिए पास के निजी चिकित्सक के पास ले जाया गया। वहीं बंटी का कोई सुराग नहीं मिल सका। सूचना पर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और गोताखोर भोला तथा उसकी टीम की मदद से करीब साढ़े तीन घंटे की मशक्कत के बाद बंटी का शव घटनास्थल से लगभग 80 मीटर दूर गहरे पानी से बरामद किया गया। बंटी चार भाइयों में सबसे छोटा था। उसके निधन से पूरे परिवार में कोहराम मच है। परिजन बिना कोई कानूनी कार्रवाई कराए शव को सीधे घर ले गए। मृतक के परिवार में माता कमलेश देवी सहित भाई प्रेम शंकर, राकेश, कैलाश और विकास का रो-रोकर बुरा हाल है। सब इंस्पेक्टर संदीप कुमार ने बताया कि परिजनों को शव का पोस्टमार्टम कराने की सलाह दी गई थी, लेकिन उन्होंने इनकार कर दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।