जनपद की तीन नगर पालिकाओं का होगा सीमा विस्तार, 46 गांव होंगे शामिल
Sambhal News - वर्ष 2022 से लंबित नगर पालिकाओं का सीमा विस्तार फिर से शुरू हो गया है। संभल, बहजोई और चंदौसी नगर पालिकाओं का सीमा विस्तार होगा, जिसमें 46 गांव शामिल किए जाएंगे। इससे लोगों को बेहतर सुविधाएं और पालिका...

वर्ष 2022 से लंबित नगर पालिकाओं के सीमा विस्तार की कार्रवाई एक बार फिर पटरी पर आ गई है। जनपद संभल की तीनों नगर पालिकाओं संभल, बहजोई और चंदौसी का सीमा विस्तार होने जा रहा है। प्रशासन की ओर से इस दिशा में प्रस्ताव तैयार कर लिया गया है, जिसे जल्द ही शासन को भेजा जाएगा। इस प्रस्ताव के तहत इन तीन नगर पालिकाओं में कुल 46 गांवों को शामिल किया जाएगा। वहीं जनपद की पांच में से दो नगर पंचायतों का भी सीमा विस्तार किया जाना है लेकिन अभी उनके नाम तय नहीं हो सके है। पालिका क्षेत्र बढ़ने से जहां लोगों को शहर जैसी सुविधाएं मिलेंगी, वहीं पालिका की आय और विकास क्षमता में भी वृद्धि होगी।
यदि शासन स्तर से शीघ्र अनुमोदन होता है, तो जनपद संभल में शहरीकरण का नया अध्याय शुरू हो जाएगा। संभल नगर पालिका में शामिल होंगे ये 16 गांव उसमा सराय, न्यूरियो सराय, भोलेश्वर, लोधी सराय, शहजादी सराय, मंडी किशनदास सराय, आलम सराय, घूंघावली, कमलपुर सराय, वाजिदपुर सराय, रसूलपुर सराय, खग्गुपुरा, दत्तावली आदि। बहजोई नगर पालिका में जोड़े जाएंगे ये 16 गांव बहजोई देहात, बेहटा जयसिंह, चितौरा, बमनेटा, अचलपुर, यूसुफपुर, सुल्तानपुर खुर्द, फतेहपुर शरीफ नगर, डयोढाई, आनंदपुर, श्रीनगर कनेटा, ढकारी, चितनपुर, विचोला, रमपुरा, मदारा। चन्दौसी नगर पालिका में जोड़े जाएंगे 14 गांव मौलागढ, अकवरपुर चितौरी, देवरखेड़ा, असालतपुर जारई, तारापुर, पथरा, पतरौआ, कैथल, वाकरपुर भैतरी, मई, भवानीपुर, मोहम्मदगंज, गुमथल, अजीमगंज। लोगों को मिलने वाले लाभ बुनियादी सुविधाओं में सुधार : पक्की सड़कें, सीवर-ड्रेनेज, स्ट्रीट लाइट, नियमित सफाई और कचरा निस्तारण सरकारी योजनाओं का लाभ : प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी), अमृत योजना, स्मार्ट सिटी और स्वच्छ भारत मिशन रोजगार के अवसर : व्यापार, छोटे उद्योग, दुकानें खोलने की सुविधा और सब्सिडी जमीन-मकानों की कीमत में वृद्धि : शहरीकरण से प्रॉपर्टी वैल्यू में इजाफा बेहतर स्वास्थ्य और शिक्षा सेवाएं पालिका को होंगे ये लाभ क्षेत्रफल और जनसंख्या में वृद्धि से केंद्र और राज्य सरकार से मिलने वाला फंड बढ़ेगा कर संग्रह बढ़ेगा, जिससे स्थानीय विकास कार्यों को गति मिलेगी योजनाओं में प्राथमिकता और नए संसाधनों की मंजूरी में सहूलियत स्मार्ट सिटी, अमृत योजना और शहरी आवास जैसी योजनाओं का लाभ चुनौतियां भी आएंगी सामने ग्रामीणों को अब नगर पालिका के तहत हाउस टैक्स और प्रॉपर्टी टैक्स देना पड़ सकता है भूमि उपयोग के नियम बदल सकते हैं, जिससे कृषि भूमि पर निर्माण पर प्रभाव पड़ सकता है कुछ सेवाएं महंगी हो सकती हैं, लेकिन उनके साथ गुणवत्ता और स्थायित्व भी मिलेगा तीनों नगर पालिकाओं के सीमा विस्तार की प्रक्रिया अब अंतिम चरण में है। प्रस्ताव तैयार किए जा रहे हैं। इसके तहत जिन गांवों को शामिल किया जा रहा है, वे सभी नगर सीमा से जुड़े हुए हैं और वर्षों से विकास की मुख्यधारा से कटे हुए हैं। सीमा विस्तार से नागरिकों को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी। - डा. मणिभूषण तिवारी, ईओ, संभल।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।