Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़संभलNew Academic ID for Students A Step Towards Transparency and Verification

विद्यार्थियों की बनेगी अपार आईडी, दर्ज होगी पूरी जानकारी

केंद्र सरकार नई शिक्षा नीति के तहत 'अपार आईडी' बनाएगी, जो विद्यार्थियों की पढ़ाई, खेल, छात्रवृत्ति और शिक्षा ऋण का विवरण रखेगी। यह ID आधार कार्ड की तरह होगी और इसे एक बार बनाया जा सकेगा। इससे...

Newswrap हिन्दुस्तान, संभलSat, 14 Sep 2024 08:32 PM
share Share

वन नेशन वन स्टूडेंट की तर्ज पर विद्यार्थियों की अपार आईडी बनाई जाएगी। इसमें विद्यार्थियों के पढ़ाई का विवरण तो दर्ज होगा ही, साथ ही खेल, छात्रवृत्ति तथा शिक्षा ऋण का भी विवरण दर्ज किया जाएगा। इसके अलावा आईडी के साथ डिजी लॉकर में भी संबंद्ध होगा। इससे फर्जीवाड़ा पर अंकुश लगेगा और विद्यार्थियों को सत्यापन के लिए परेशान भी नहीं होना पड़ेगा। केंद्र सरकार की ओर से नई शिक्षा नीति के तहत एक देश एक छात्र की तर्ज पर विद्यार्थियों की आईडी बनने जा रही है। इस आईडी को अपार आईडी के नाम से जाना जाएगा, इस आईडी में बच्चे की हर तरह की जानकारी दर्ज होगी। छात्र का नाम, पता, जन्मतिथि, फोटो से लेकर उसे कौन-कौन से छात्रवृत्तियां मिली हैं, छात्र ने एजुकेशन लोन लिया है या नहीं। खेलकूद गतिविधियों में विद्यार्थी की स्थिति कैसी है।

एमआईएस इंचार्ज विक्रम सिंह राठौर ने बताया कि अपार आईडी का फुल फार्म ऑटोमेटेड परमानेंट एकेडमिक अकाउंट रजिस्ट्री है। यह आईडी आधार कार्ड की तर्ज पर बनेगी और एक ही बार बनाई जा सकेगी। मगर इसे अपडेट किया जा सकेगा। छात्र के नाम के साथ उसकी आईडी भी परमानेंट होंगी। उन्होंने बताया कि इस आईडी की खास बात यह है कि यदि कोई विद्यार्थी स्कूल, शहर, जिला या प्रदेश भी बदल ले तो, उसकी आईडी नहीं बदलेगी। पूरे देश में कहीं भी अपार नंबर डालने पर विद्यार्थी की पूरी डिटेल सामने आ जाएगी। इस आईडी को बनाने के लिए विद्यार्थियों के पास आधार कार्ड होना जरूरी है। इससे ई-केवाईसी की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। उन्होंने बताया कि अभी छात्रों का पैन नंबर बना है, जो 11 अंकों का है, जबकि अपार आईडी 12 नंबर की होगी। जिले में पिछले साल कक्षा एक से 12 तक के 4.68 लाख विद्यार्थियों के पैन नंबर बने थे। इस बार 3 लाख बच्चों के पैन नंबर बनाए जा रहे हैं। जल्द ही अभिभावकों की सहमति के बाद विद्यार्थियों की अपार आईडी बनाने का काम शुरू कर दिया जाएगा। इसके लिए स्कूल स्तर पर अभिभावकों के साथ बैठक भी कराई जा रहीं हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें