Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़संभलBhim Army Protests for Full SC-ST Reservation Quota in Government Jobs

आरक्षण में पूरा कोटा न दिए जाने के विरोध में धरना-प्रदर्शन

भीम आर्मी भारत एकता मिशन ने बुधवार को आरक्षण में एससी-एसटी का पूरा कोटा न दिए जाने के विरोध में प्रदर्शन किया। कलक्ट्रेट के गेट पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया था। पदाधिकारियों ने राष्ट्रपति को...

Newswrap हिन्दुस्तान, संभलWed, 21 Aug 2024 08:26 PM
share Share

भीम आर्मी भारत एकता मिशन के नेतृत्व में बुधवार को आरक्षण में एससी-एसटी का पूरा कोटा न दिए जाने के विरोध में प्रदर्शन किया गया। पदाधिकारी व कार्यकर्ता बबराला रोड से होते हुए कलक्ट्रेट पहुंचे। यहां राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन एडीएम को सौंपा गया। सुरक्षा व्यवस्था के लिए कलक्ट्रेट के गेट पर भारी पुलिस फोर्स की तैनाती की गई। बुधवार को पूर्वाहृन 11 बजे करीब भीम आर्मी भारत एकता मिशन के पदाधिकारी व कार्यकर्ता बबराला रोड स्थित काली मंदिर परिसर में एकत्र हुए। सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं के साथ भारी संख्या में दलित समाज के लोगों ने आरक्षण में एससी-एसटी को पूरा कोटा न दिए जाने के विरोध में प्रदर्शन किया। पुलिस ने लोगों को कलक्ट्रेट के गेट पर रोक दिया। यहां भी जमकर नारेबाजी की गई।

मंडल सचिव मुरादाबाद सुधीर कुमार सागर ने कहा कि संविधान में अनुसूचित जाति व जनजाति तथा पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षण की व्यवस्था दी गई है। लेकिन आज तक सरकारी विभागों में नौकरी के दौरान पूर्ण रूप से आरक्षण का कोटा पूरा नहीं किया गया है। 11 सितंबर को दिल्ली में विशाल धरना-प्रदर्शन किया जाएगा। कलक्ट्रेट के गेट पर पहुंचे एडीएम प्रदीप वर्मा को ज्ञापन सौंपा गया। इस बीच मुरादाबाद आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग की एक लेन पर यातायात ठप्प हो गया। हालांकि पुलिस वाहनों को एनएच की दूसरी लेन से निकालती रही। इस दौरान संजय कुमार, विपिन कुमार, प्रेमसिंह, शिवम कुमार, अतरसिंह, रमेश, संजीव, ब्रजमोहन आदि मौजूद रहे।

ये हैं प्रमुख मांगें-

- जातिगत जनगणना कराई जाए।

- गैर सरकारी संस्थानों में आरक्षण लागू किया जाए।

- अनुसूचित जाति-जनजाति व पिछड़ा वर्ग का आरक्षण कोटा सभी विभागों में पूरा किया जाए।

- आरक्षण के उपवर्गीकरण संबंधी सुप्रीम कोर्ट के आदेश को संसद द्वारा रद्द किया जाए।

- आरक्षण के प्रावधान को संविधान की नौवी सूची में डाला जाए।

- आरक्षण प्रावधान में किसी प्रकार की छेड़छाड़ न की जाए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें