Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Sambhal Jama Masjid Crackdown on electricity thieves bulldozer arrived remove encroachment demolition started

संभल में जामा मस्जिद के पास बिजली चोरों पर नकेल, अतिक्रमण हटाने पहुंचा बुलडोजर, ध्वस्तीकरण शुरू

यूपी के संभल में मुगलकालीन जामा मस्जिद के सर्वेक्षण को लेकर हुई हिंसा के बाद अब मस्जिद के पास ही बड़े पैमाने पर बिजली चोरी और अतिक्रमण मिलने हटाओ अभियान चालाया जा रहा है। शनिवार को मस्जिद से कुछ दूरी पर बुलडोजर एक्शन भी शुरू हो गया।

Yogesh Yadav संभल (उप्र) (भाषा)Sat, 14 Dec 2024 05:57 PM
share Share
Follow Us on

यूपी के संभल में मुगलकालीन जामा मस्जिद के सर्वेक्षण को लेकर हुई हिंसा के बाद अब मस्जिद के पास ही बड़े पैमाने पर बिजली चोरी और अतिक्रमण मिलने हटाओ अभियान चालाया जा रहा है। शनिवार को मस्जिद से कुछ दूरी पर बुलडोजर एक्शन भी शुरू हो गया। जिले के अधिकारियों ने शनिवार को कहा कि इस अभियान का उद्देश्य क्षेत्र के पुनरुद्धार के साथ-साथ अवैध बिजली कनेक्शनों पर कार्रवाई करना है।

प्रशासनिक अधिकारी ने कहा कि नालियों के किनारे पर अतिक्रमण विशेष रूप से मस्जिद के आसपास के क्षेत्र में लंबे समय से मुद्दा रहा है। जिला प्रशासन ने चंदौसी से अतिक्रमण हटाने का अभियान शुरू किया है और उसका दायरा संभल के अन्य हिस्सों में फैलाया जा रहा है।

ये भी पढ़ें:संभल में मिला मंदिर 1000 साल पुराना, अफसरों ने कराई सफाई, पूजा-पाठ भी शुरू हुई

डीएम राजेंद्र पेंसिया ने कहा कि अभियान दो से तीन महीने तक जारी रहेगा और सभी अतिक्रमण हटा दिए जाएंगे। उन्होंने स्पष्ट किया कि जामा मस्जिद के आसपास सफाई पूरी होने के बाद स्थिति का गहन मूल्यांकन किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि अधिकारियों ने कई स्थानीय मस्जिदों और आवासीय क्षेत्रों में औचक निरीक्षण के दौरान बड़े पैमाने पर बिजली चोरी का पता लगाया। डीएम ने इसके साथ ही बताया कि हमने आज सुबह धार्मिक स्थलों पर लाउडस्पीकरों की जांच की और मस्जिदों और मदरसों सहित लगभग 250-300 घरों में अवैध बिजली कनेक्शन का पता लगाया।

ये भी पढ़ें:राहुल गांधी ने उठाया हाथरस का मुद्दा, बोले- यूपी में संविधान नहीं मनुस्मृति लागू

जिले के बिजली विभाग के अधिकारियों ने एक ऐसे मामले का पर्दाफाश किया जिसमें 150-200 घर एक ही लाइन से अवैध रूप से बिजली ले रहे थे। उन्होंने कहा कि जिम्मेदार लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जाएगी और चोरी की गई बिजली की रकम वसूली जाएगी।

संभल के पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार बिश्नोई ने अभियान के बारे में विस्तार से बताते हुए कहा कि अधिकारी विभिन्न मंदिरों, मस्जिदों और अन्य धार्मिक स्थलों पर लाउडस्पीकरों के इस्तेमाल की जांच कर रहे थे। शनिवार की कार्रवाई नखासा पुलिस थाने के अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों में संदिग्ध अवैध बिजली कनेक्शनों का पता लगाने के लिए थी।

बिश्नोई ने बताया कि हमने इन क्षेत्रों में बिजली चोरी का पता लगाया है, जिसमें पूरे मोहल्ले में अवैध कनेक्शन के माध्यम से बिजली की आपूर्ति की जा रही थी। कुछ मामलों में मस्जिद की मीनार के ऊपर अस्थायी बिजली कनेक्शन से बिजली प्रदान की जा रही थी।

उन्होंने कहा कि पुलिस इस काम में लिप्त सभी लोगों की पहचान कर रही है। बिश्नोई ने कहा कि यदि स्थानीय निवासियों से अवैध तरीकों के जरिए कोई भौतिक लाभ एकत्र किया जा रहा है तो गैंगस्टर अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी।

जिला अधिकारियों ने संभल को 100 प्रतिशत बिजली चोरी मुक्त बनाने की योजना की भी घोषणा की। अभियान के तहत शुक्रवार को एक मस्जिद के इमाम पर तेज आवाज में लाउडस्पीकर बजाने के लिए दो लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया।

अगला लेखऐप पर पढ़ें