Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Rahul Gandhi raised Hathras and Sambhal in Parliament no Constitution in UP Manusmriti implemented Yogi is lying

संसद में राहुल गांधी ने उठाया हाथरस और संभल का मुद्दा, बोले- यूपी में संविधान नहीं, मनुस्मृति लागू

लोकसभा में विपक्ष के नेता और रायबरेली से सांसद राहुल गांधी ने शनिवार को लोकसभा में हाथरस और संभल का मामला उठाया। कहा मुख्यमंत्री योगी झूठ बोल रहे हैं। यूपी में संविधान नहीं मनुस्मृति लागू है।

Yogesh Yadav लाइव हिन्दुस्तानSat, 14 Dec 2024 03:48 PM
share Share
Follow Us on

लोकसभा में विपक्ष के नेता और रायबरेली से सांसद राहुल गांधी ने शनिवार को लोकसभा में हाथरस और संभल का मामला उठाया। राहुल ने हाथरस मामले को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर सीधा हमला बोला और कहा कि हाथरस के गैंगरेप मामले में मुख्यमंत्री ने झूठ बोला है। भारत के संविधान की 75 वर्षों की गौरवशाली यात्रा पर चर्चा के दौरान राहुल गांधी ने यहां तक कहा कि यूपी में संविधान नहीं मनुस्मृति लागू है।

राहुल गांधी ने कहा कि कुछ दिन पहले मैं हाथरस गया था। वहां चार साल पहले एक लड़की का गैंगरेप होता है। तीन-चार लोग गैंगरेप करते हैं। जिन्होंने गैंगरेप किया, वे बाहर घूम रहे हैं और लड़की का परिवार अपने घर में बंद है। लड़की का परिवार बाहर नहीं जा सकता है। अपराधी रोज उन्हें धमकाते हैं और बाहर घूमते हैं। परिवार ने मुझे बताया कि बेटी का अंतिम संस्कार भी नहीं करने दिया। मुख्यमंत्री ने इसके बारे में मीडिया में खुलकर झूठ बोला है।

राहुल ने कहा कि यह संविधान में कहां लिखा है कि जो बलात्कार करते हैं वो बाहर रहें और जिसका रेप हुआ है, उस परिवार को बंद कर दिया जाए। यह मनुस्मृति में लिखा हैं, लेकिन संविधान में नहीं लिखा है। अगर आप कहते हो कि यूपी में आपका राज है तो यूपी में संविधान नहीं लागू होता है। वहां मनुस्मृति लागू हो रही है।

राहुल ने परिवार के हवाले से कहा कि यूपी सरकार ने वादा किया था कि रहने के लिए कहीं और जमीन देंगे। आज चार साल हो गए हैं लेकिन उनका रिलोकेशन नहीं हुआ है। हर रोज वह बाहर निकलते हैं और जिन्होंने बलात्कार किया वह धमकाते हैं। कहां लिखा है संविधान में की दलित परिवार को बंद करके रखना है और उनके अपराधियों को खुला छोड़ देना है।

राहुल गांधी ने कहा कि हम लोग मिलकर संविधान की रक्षा करते हैं। अगर सरकार उनका रिलोकेशन नहीं करती तो हम इंडिया गठबंधन के लोग करेंगे। राहुल गांधी ने कहा कि हर गरीब की रक्षा संविधान करता है। लेकिन बीजेपी के लोग संविधान पर हमला करते रहते हैं। संविधान में लिखा है कि आप धर्म जाति के आधार पर किसी से भेदभाव नहीं करेंंगे। लेकिन असलियत यह है कि संभल में नौजवानों को गोली मारकर हत्या कर दी गई। जहां भी आप (भाजपा वाले) जाते हैं एक धर्म को दूसरे धर्म से लड़ाते हैं।

राहुल गांधी ने कहा कि बाबा साहेब आंबेडकर ने कहा था कि अगर राजनीतिक समानता है लेकिन सामाजिक और आर्थिक समानता नहीं है, तो राजनीतिक समानता नष्ट हो जाएगी', ये अंबेडकर जी के शब्द हैं। आज ये सबके सामने है। राजनीतिक समानता खत्म हो गई है। भारत की सभी संस्थाओं पर कब्जा कर लिया गया है, सामाजिक समानता नहीं है, आर्थिक समानता नहीं है, इसलिए हमारा अगला कदम जाति जनगणना होगी।

राहुल गांधी ने भाजपा पर हर समय और 24 घंटे संविधान का अपमान करने का आरोप लगाया और कहा कि भाजपा लोगों के संवैधानिक अधिकारों का हनन कर रही है। जबकि विपक्षी गठबंधन मिलकर देश के संविधान को बचाने का काम कर रहा है। भाजपा के राज में संवैधानिक संस्थाओं को खत्म किया जा रहा है इसलिए गठबंधन देश के दलितों आदिवासियों, पिछड़ों, किसानों के हित के लिए जाति जनगणना करवाने का काम करेंगे ताकि देश में नई तरह की राजनीति शुरू की जा सके। देश में 50 प्रतिशत आरक्षण की जो दीवार खड़ी की गई है उसे इसी संसद में तोड़ा जाएगा।

अगला लेखऐप पर पढ़ें