Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Sambhal violence Big success for police pistols and bullets recovered during raid in SP MP s locality

संभल हिंसा में पुलिस को बड़ी सफलता, सपा सांसद के मुहल्ले में दबिश में तमंचे और गोलियां बरामद

संभल में पुलिस ने हिंसा के मामले में सर्च अभियान चलाया। इस दौरान पुलिस को बड़ी सफलता मिली। पुलिस ने दो तमंचे, दो जिंदा कारतूस के साथ ही 93 पुड़िया स्मैक बरामद की है।

Yogesh Yadav लाइव हिन्दुस्तान, संभलMon, 9 Dec 2024 10:22 PM
share Share
Follow Us on

संभल में शाही जामा मस्जिद सर्वे के दौरान हुई हिंसा के बाद पुलिस की कार्रवाई अब भी जारी है। एसपी के नेतृत्व में सोमवार को पुलिस बल ने सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क के मोहल्ले में बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने 13 संदिग्धों व हिस्ट्रीशीटरों के घर में सर्च अभियान चलाया। इस दौरान पुलिस को बड़ी सफलता मिली। पुलिस ने दो तमंचे, दो जिंदा कारतूस के साथ ही 93 पुड़िया स्मैक बरामद की है। इसके अलावा दीपा सराय के बल्ले की पुलिया पर चेकिंग के दौरान पुलिस ने चार वाहनों को सीज करते हुए 30 बाइकों को भी सीज किया है। पुलिस ने एक महिला समेत कुछ लोगों को पूछताछ के लिए उठाया है।

शाही जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान 24 नवंबर को हुई हिंसा में चार लोगों की मौत हो गई थी। जिसमें 29 पुलिस कर्मचारी व अधिकारी घायल हो गए। पुलिस इस मामले में अब तक 39 बवालियों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। पुलिस 400 से अधिक उपद्रवियों को चिन्हित करके अब तक 83 की पहचान भी कर चुकी है। अब इनकी धरपकड़ के लिए पुलिस तेजी कर रही है।

इसी क्रम में सोमवार शाम चार बजे एसपी केके विश्नोई, एएसपी श्रीश्चंद्र, सीओ अनुज चौधरी, सीओ असमोली आलोक सिद्धू दो थानों की पुलिस, पीएसी, आरएएफ, आरआरएफ बल के साथ सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क के मोहल्ले दीपा सराय में सर्च अभियान चलाया।

ये भी पढ़ें:संभल मस्जिद सर्वे रिपोर्ट के लिए कोर्ट कमिश्नर ने फिर मांगा समय, आपत्ति भी दर्ज

पुलिस ने बल्ले की पुलिया से कार्रवाई शुरू की। यहां से करीब 30 मीटर की दूरी पर ही सांसद जियाउर्रहमान बर्क का घर है। यहां से पुलिस अधिकारी व कर्मचारी तीन टीमों में बंट गए और हिंसा के संदिग्धों व पुराने अपराधियो के 13 घरों में सर्च व चेकिंग अभियान चलाया।

एक टीम सीओ अनुज चौधरी व दूसरी टीम सीओ आलोक सिद्धू के नेतृत्व में मोहल्ले के अलग-अलग गलियों में सर्च करने पहुंच गई। एसपी व एएसपी पुलिया पर रुक कर वाहनों की चेकिंग करने लगे। सीओ चौधरी ने तिमरदास सराय में हिस्ट्रीशीटर मुल्ला अशद के घर से चेकिंग के दौरान 93 पुड़िया स्मैक और ताजबर के घर से एक तमंचा बरामद किया।

ये भी पढ़ें:संभल हिंसा में पाकिस्तान में बनी 9 एमएम की गोलियों का इस्तेमाल, कई कारतूस बरामद

सीओ सिद्धू ने सर्च के दौरान पछईयां में मेहबर हुसैन के घर से एक तमंचा व दो जिंदा कारतूस बरामद किया। उधर, चेकिंग के दौरान पुलिस ने तीन दर्जन बाइकों का चालान करने के साथ चार बाइकों को सीज किया है। अभियान के दौरान मोहल्ले में हड़कंप मचा रहा। अंधेरा होने पर कई लोगों ने घरों ने बाहर की लाइट भी बुझा दी। बाद में एसपी विश्नोई ने पुलिस बल के साथ क्षेत्र में फ्लैग मार्च भी किया।

एसपी केके विश्नोई ने बताया कि मुखबिरों की सूचना पर दीपा सराय क्षेत्र में 13 घरों में सर्च अभियान चला गया। जिसमें दो तमंचा, दो जिंदा कारतूस व 93 पुड़िया स्मैक बरामद हुई है। चेकिंग के दौरान तीन दर्जन वाहनों का चालान करने के साथ चार बाइकों को सीज किया गया है। यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। कुछ लोगों को पुलिस पूछताछ के लिए थाने ले गई है। संलिप्ता मिलने पर उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। अब तक बवाल में शामिल 39 लोगों को पकड़कर जेल भेजा जा चुका है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें