होली पर संभल में सतर्कता; मस्जिदों पर तिरपाल, ढाई बजे के बाद जुमे की नमाज, एक हजार से ज्यादा पाबंद
जुमे के दिन होली के कारण संभल में खास सतर्कता बरती जा रही है। इसके लिए अभी से मस्जिदों को तिरपाल से ढंकने का काम शुरू हो गया है। जुमे की नमाज का भी दोपहर ढाई बजे से होगी। इसके साथ ही एक हजार से ज्यादा लोगों को पाबंद कर दिया गया है।

संभल में होली को देखते हुए जामा मस्जिद समेत 10 मस्जिदों को तिरपाल से ढंका जाएगा। ये सभी वे मस्जिदें है जो होली के जुलूस मार्ग पर स्थित हैं। यह निर्णय बुधवार को सदर कोतवाली में हुई बैठक में लिया गया। इसमें एएसपी श्रीश्चंद्र, सीओ अनुज चौधरी, होली जुलूस समिति के पदाधिकारियों के साथ मस्जिदों के प्रबंधक और मुतवल्ली शामिल हुए। इस दौरान होली के जुलूस और मस्जिदों में नमाज के शांतिपूर्ण आयोजन को लेकर विचार-विमर्श किया गया। तय हुआ है कि होली के दिन जुमे की नमाज ढाई बजे से पढ़ी जाएगी। इसके साथ ही लोगों को पाबंद भी किया जा रहा है। एक हजार से ज्यादा लोगों को पाबंद कर दिया गया है।
बैठक के निर्णय के बाद दोपहर बाद मस्जिद कमेटियों ने बीते वर्षों की भांति मस्जिदों को तिरपाल से ढकने का कार्य शुरू कर दिया। शाम तक गोल मस्जिद, अनार वाली मस्जिद, लदनिया मस्जिद, जामा मस्जिद और एक रात की मस्जिद समेत जुलूस मार्ग पर स्थित सभी मस्जिदों को तिरपाल से ढकने का कार्य जारी रहा। प्रशासन का कहना है कि यह कदम सामाजिक सौहार्द और शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए उठाया गया है।
एएसपी श्रीश्चंद्र ने बताया कि बैठक में जुलूस मार्ग में पड़ने वाली सभी 10 मस्जिदों के प्रबंधक और मुतवल्ली शामिल हुए। साथ ही, होली जुलूस समिति के पदाधिकारी भी मौजूद रहे। बैठक में यह तय हुआ कि जुलूस अपने निर्धारित मार्गों से समय पर निकलेगा और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस पूरी सतर्कता बरतेगी। प्रशासन ने सभी लोगों से अपील की है कि वे आपसी भाईचारे और सौहार्द्र का परिचय दें और होली का पर्व शांतिपूर्ण तरीके से मनाएं।
सदर बोले: ढ़ाई बजे होगी जुमे की नमाज, हिंदू जमकर खेलें होली
संभल। होली और जुमे की नमाज एक ही दिन पड़ने को लेकर शाही जामा मस्जिद के सदर जफर अली एडवोकेट ने बुधवार शाम महत्वपूर्ण घोषणा की। अपने आवास पर आयोजित प्रेसवार्ता में उन्होंने कहा कि 14 मार्च को शहर में अमन-शांति और भाईचारे को बनाए रखने के लिए जुमा की नमाज शाही जामा मस्जिद में दोपहर 2:30 बजे होगी।
जफर अली एडवोकेट ने कहा कि मुस्लिम समुदाय के लोग जुमे की नमाज के लिए निश्चित समय पर मस्जिद में उपस्थित होंगे, जबकि हिंदू समुदाय के लोग होली का पर्व पूरी आजादी और उल्लास के साथ मना सकेंगे। उन्होंने कहा, हमारी कोशिश है कि किसी भी धर्म के त्योहार में कोई बाधा न आए और शहर में सौहार्द, भाईचारा और अमन-शांति बनी रहे।
विशेष अपील करते हुए कहा कि मुस्लिम समुदाय के लोग उन रास्तों पर बच्चों को न भेजें, जहां से होली चौपाई का जुलूस निकाला जाता है। साथ ही, खुद भी ऐसे स्थानों पर एकत्र न हों, ताकि कोई असामाजिक तत्व माहौल बिगाड़ने का प्रयास न कर सके।
नमाज का समय बदला, सौहार्द्र की पहल
संभल। जफर अली एडवोकेट ने बताया कि कमेटी ने गहन विचार-विमर्श के बाद निर्णय लिया कि 2:30 बजे नमाज का समय उचित रहेगा। इससे पहले होली का जुलूस भी निकल जाएगा और नमाज भी शांति से अदा हो सकेगी। इस निर्णय से दोनों समुदायों में आपसी समझ और सौहार्द्र की मिसाल पेश हुई है। मस्जिद की सुरक्षा को लेकर उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन की ओर से मस्जिद को तिरपाल से ढंकने की व्यवस्था सराहनीय है। यह कार्य कई वर्षों से किया जा रहा है, जिससे त्योहारों के दौरान किसी प्रकार की अनहोनी से बचा जा सके।
1015 लोगों को किया गया पाबंद
होली और जुमे की नमाज के मद्देनजर शांति व्यवस्था और सुरक्षा को लेकर प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है। कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए 1015 लोगों को पाबंद किया गया है। पूर्व में विवाद, झगड़े या शांति भंग की आशंका वाले व्यक्तियों को पहले ही चिह्नित कर उनके खिलाफ सख्त कदम उठाए गए हैं।
होली के दौरान संभल नगर क्षेत्र में 13 तथा सरायतरीन क्षेत्र में 8 मस्जिदों पर लेखपालों की तैनाती की गई है। एसडीएम बंदना मिश्रा ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि यदि कहीं भी कोई विवाद या अशांति की स्थिति उत्पन्न होती है, तो लेखपाल तुरंत उन्हें व सीओ को सूचित करें। नगर में 49 अतिसंवेदनशील स्थानों की पहचान कर वहां पुलिस फोर्स व पीएसी जवानों की विशेष तैनाती की गई है।
सुरक्षा व्यवस्था के तहत होली के जुलूस के दौरान पुलिस व प्रशासन के अधिकारी मुस्तैद रहेंगे और खुफिया विभाग भी सतर्क रहेगा। पुलिस प्रशासन ने होली पर जबरन रंग डालने, हुड़दंग करने या माहौल बिगाड़ने वालों पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी है। प्रशासन का कहना है कि होली भाईचारे का त्योहार है, इसे शांति और सौहार्द के साथ मनाएं। यदि कोई अराजक तत्व माहौल बिगाड़ने की कोशिश करता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। पुलिस प्रशासन पूरी तरह सतर्क है और होली को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए सभी जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।