Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Sambhal Jama Masjid ruckus Internet ban schools also closed children up to 12th will have holiday

संभल जामा मस्जिद बवाल; इंटरनेट बैन, आज स्कूल भी बंद, मरने वाले तीनों युवकों की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आई

संभल में शाही जामा मस्जिद में सर्वे के दौरान बवाल, आगजनी, पथराव और फायरिंग में तीन युवकों की मौत के बाद इंटरनेट पर बैन लगा दिया गया है। अब कल यानी सोमवार को स्कूलों को भी बंद रखने का आदेश जारी हो गया है।

Yogesh Yadav लाइव हिन्दुस्तान, संभलMon, 25 Nov 2024 12:01 AM
share Share

संभल में शाही जामा मस्जिद में सर्वे के दौरान बवाल, आगजनी, पथराव और फायरिंग में तीन युवकों की मौत के बाद इंटरनेट पर बैन लगा दिया गया है। अब कल यानी सोमवार को स्कूलों को भी बंद रखने का आदेश जारी हो गया है। संभल के डीएम डा. राजेंद्र पैंसिया के अनुसार हालात को सामान्य करने व चीजों को सोशल मीडिया पर अनावश्यक प्रसारित न करने के लिए एहतियातन 24 घंटे के लिए इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई हैं। सोमवार चार बजे इंटरनेट सेवाएं चालू होंगी। इसके साथ ही सोमवार को संभल तहसील क्षेत्र के प्राइमरी व माध्यमिक के स्कूलों में अवकाश रहेगा। वहीं, बवाल में मरने वाले तीनों युवकों की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आ गई है। एसपी कृष्ण कुमार विश्नोई ने बताया कि तीनों लोगों की मौत 315 बोर के तमंचे से निकली गोली से हुई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में इस बात की पुष्टि हुई है। दो लोगों को लगी गोली आरपार निकल गई। जबकि एक के अंदर गोली फंसी रह गई।

रविवार की सुबह कोर्ट के आदेश पर कोर्ट कमिश्नर की टीम शाही जामा मस्जिद में दूसरी बार सर्वे को पहुंची तो बवाल हो गया था। सवेरे करीब पौने नौ बजे उपद्रवियों ने पहले जामा मस्जिद के बाहर और फिर नखासा इलाके में पुलिस पर जमकर पथराव किया। उन्होंने दोनों स्थानों पर कम से कम एक दर्जन वाहनों को आग लगा दी और फायरिंग की। इस दौरान एसपी के पीआरओ, सीओ और कोतवाल समेत दर्जनभर पुलिसकर्मी घायल हो गए। उधर, बार-बार समझाने के बाद भी भीड़ के शांत न होने पर पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए पहले आंसू गैस के गोले छोड़े और फिर लाठीचार्ज कर दिया।

ये भी पढ़ें:‘संभल में तनाव फैलाने की साजिश’, अखिलेश ने बवाल के ठीक पहले का वीडियो किया पोस्ट
ये भी पढ़ें:संभल मस्जिद बवाल; पथराव-फायरिंग में दो और युवकों की मौत, कई जिलों से आई फोर्स

कई राउंड हवाई फायरिंग भी की। करीब ढाई घंटे चली हिंसा के दौरान भीड़ में शामिल तीन लोगों की मौत हो गई है। पुलिस ने दो महिलाओं 15 लोगों को हिरासत में लिया है। उधर, जामा मस्जिद के बाहर बवाल के दौरान ही पुलिस ने भारी सुरक्षा के बीच सर्वे टीम को जैसे-तैसे सुरक्षित बाहर निकाला।

सर्वे टीम के पहुंचते ही जुटी भीड़

रविवार को कोर्ट कमिश्नर रमेश राघव के साथ वादी अधिवक्ता विष्णु शंकर जैन, डीएम डा. राजेंद्र पैंसिया, एसपी कृष्ण कुमार विश्नोई पुलिस बल के साथ दोबारा सर्वे करने शाही जामा मस्जिद पहुंचे थे। करीब 7.30 बजे सर्वे शुरू हुआ। सर्वे के दौरान मस्जिद के पीछे गलियों व सड़कों पर मुस्लिम समाज के लोग जुटने लगे। माहौल को देखते हुए पहले एसपी केके विश्नोई और बाद में डीएम डा. पैंसिया मस्जिद से निकलकर पुलिस बल के साथ लोगों को समझाते रहे लेकिन लोग नहीं माने।

ये भी पढ़ें:नाइंसाफी ज्यादा दिन नहीं, सरकार बदलेगी तो... अखिलेश ने संभल में शांति की अपील की

कई राउंड हवाई फायरिंग भी की। करीब ढाई घंटे चली हिंसा के दौरान भीड़ में शामिल तीन लोगों की मौत हो गई है। पुलिस ने दो महिलाओं 15 लोगों को हिरासत में लिया है। उधर, जामा मस्जिद के बाहर बवाल के दौरान ही पुलिस ने भारी सुरक्षा के बीच सर्वे टीम को जैसे-तैसे सुरक्षित बाहर निकाला।

सर्वे टीम के पहुंचते ही जुटी भीड़

रविवार को कोर्ट कमिश्नर रमेश राघव के साथ वादी अधिवक्ता विष्णु शंकर जैन, डीएम डा. राजेंद्र पैंसिया, एसपी कृष्ण कुमार विश्नोई पुलिस बल के साथ दोबारा सर्वे करने शाही जामा मस्जिद पहुंचे थे। करीब 7.30 बजे सर्वे शुरू हुआ। सर्वे के दौरान मस्जिद के पीछे गलियों व सड़कों पर मुस्लिम समाज के लोग जुटने लगे। माहौल को देखते हुए पहले एसपी केके विश्नोई और बाद में डीएम डा. पैंसिया मस्जिद से निकलकर पुलिस बल के साथ लोगों को समझाते रहे लेकिन लोग नहीं माने।|#+|

लाठी भांजते ही जबरदस्त पथराव

इस बीच मस्जिद के पीछे गली में उग्र भीड़ को काबू में करने के लिए जब पुलिस ने पहली लाठी भांजी तो ये हजारों की भीड़ के लिए चिंगारी साबित हुआ। गुस्साए लोगों ने पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया। पहले से पुलिस वाले जान बचाकर भागे लेकिन फिर पलटवार करते हुए लाठी चार्ज कर दिया। इसके बाद तो भीड़ और उग्र हो गई और दोनों ओर से पुलिस को घेरकर पथराव करने लगी। उन्होंने कई बार पुलिस को पीछे हटने पर मजबूर किया। मौके का फायदा उठाकर उग्र भीड़ ने मस्जिद के पीछे खड़ी दो कार, चार बाइकों में एक-एक कर आग लगा दी।

मस्जिद से गोली मारने का आदेश देना पड़ा

इसके साथ ही आधा दर्जन से अधिक प्रशासन, स्थानीय लोगों के वाहनों को तोड़कर क्षतिग्रस्त कर दिया। हालात बिगड़ता देख मस्जिद से प्रशासन को उपद्रवियों को गोली मारने का आदेश देना पड़ा। इसके बाद उपद्रवियों ने भी फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी फायरिंग से भीड़ तितर-बितर हो गई। कार्रवाई के दौरान एक उपद्रवी की मौत हो गई। तब तक डीआईजी मुनिराज जी भी पहुंच गए। जिसके बाद डीआईजी, डीएम व एसपी ने गलियों में सर्च ऑपरेशन शुरू किया। एक-एक कर 15 उपद्रवियों को पकड़कर कोतवाली भेजा। मरने वालों की पहचान कोट गर्वी निवासी नईम, सरायतरीन निवासी बिलाल और हयातनगर निवासी नुमान के रूप में हुई है। गंभीर रूप से घायल कांस्टेबल आशीष वर्मा का मेरठ में उपचार चल रहा है।

जामा मस्जिद पर भीड़ काबू हुई तो नखासा में बिगड़े हालात

संभल। जामा मस्जिद पर हालात काबू में आने के बाद नगर पालिका ने पत्थरों को समेटना शुरू किया तो अचानक जुटी भीड़ ने नखासा चौराहे पर हंगामा शुरू कर दिया। पुलिस को देख उस पर पथराव शुरू कर दिया। वहां भी लोगों ने आगजनी करने का प्रयास किया। फायरिंग की। जिसके बाद मौके पर एसपी, डीआईजी ने भीड़ को नियंत्रित किया। इसी दौरान कमिश्नर आंजनेय कुमार भी पहुंच गए। बाद में हिंसा में घायल दो और लोगों की मौत हो गई। दोनों जगह की हिंसा में एसपी केके विश्नोई के पीआरओ संजीव कुमार, सीओ अनुज चौधरी, डिप्टी कलेक्टर रमेश बाबू, सदर कोतवाल अनुज तोमर समेत दो दर्जन से अधिक पुलिस कर्मी घायल हो गए।

अगला लेखऐप पर पढ़ें