Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Akhilesh YADAV posted Sambhal video before the ruckus SAID Conspiracy to spread tension in the name of survey

‘संभल में सर्वे के नाम पर तनाव फैलाने की साजिश’, अखिलेश ने बवाल के ठीक पहले का वीडियो किया पोस्ट

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने संभल में शाही जामा मस्जिद के सर्वेक्षण के दौरान बवाल, आगजनी और फायरिंग से ठीक पहले का एक वीडियो पोस्ट कर यूपी की योगी सरकार को घेरने की कोशिश की है।

Yogesh Yadav लाइव हिन्दुस्तानSun, 24 Nov 2024 09:13 PM
share Share

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने संभल में शाही जामा मस्जिद के सर्वेक्षण के दौरान बवाल, आगजनी और फायरिंग से ठीक पहले का एक वीडियो पोस्ट कर यूपी की योगी सरकार को घेरने की कोशिश की है। अखिलेश ने कहा कि सर्वे के नाम पर संभल में तनाव की साजिश की गई है। उन्होंने सुप्रीम कोर्ट से तुरंत इस पर संज्ञान लेने की अपील भी की है। अखिलेश ने जो वीडियो पोस्ट किया है उसमें हिन्दू पक्ष के लोगों के साथ जयश्रीराम का नारा लगाती भीड़ दिखाई दे रही है। अखिलेश ने सुप्रीम कोर्ट से यह भी अपील की कि जो लोग अपने साथ सामाजिक सद्भाव बिगाड़ने के उद्देश्य से नारेबाजों को लेकर गए उनके खिलाफ शांति और सौहार्द बिगाड़ने का मुकदम दर्ज हो। बार एसोसिएशन से भी ऐसे लोगों के खिलाफ अनुशासनात्मक और दंडात्मक कार्रवाई की अपील की।

अखिलेश ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा कि सर्वे के नाम पर तनाव फैलाने की साज़िश का ‘सर्वोच्च न्यायालय’ तुरंत संज्ञान ले और जो अपने साथ सामाजिक सद्भाव बिगाड़ने के उद्देश्य से नारेबाज़ों को ले गये, उनके ख़िलाफ़ शांति और सौहार्द बिगाड़ने का मुक़दमा दर्ज हो और उनके ख़िलाफ़ ‘बार एसोसिएशन’ भी अनुशासनात्मक और दंडात्मक कार्रवाई करे। साथ ही लिखा कि उत्तर प्रदेश शासन-प्रशासन से न कोई उम्मीद थी, न है। अखिलेश ने इससे पहले रविवार की सुबह प्रेस कांफ्रेंस करके भी यह आरोप लगाया था कि उपचुनाव में हुई धांधली पर चर्चा न हो सके, इसलिए संभल में बवाल कराया गया है।

ये भी पढ़ें:नाइंसाफी ज्यादा दिन नहीं, सरकार बदलेगी तो... अखिलेश ने संभल में शांति की अपील की
ये भी पढ़ें:संभल में इंटरनेट बंद, जामा मस्जिद सर्वे के दौरान बवाल में 3 की मौत के बाद फैसला
ये भी पढ़ें:संभल मस्जिद बवाल; पथराव-फायरिंग में दो और युवकों की मौत, कई जिलों से आई फोर्स

अखिलेश यादव ने जो वीडियो पोस्ट किया है उसमें दिख रहा है कि सर्वे के लिए आ रही टीम के साथ ही हिन्दू पक्ष के वकील विष्णु जैन तो हैं हीं उनके पीछे पीछे दर्जनों लोग जय श्रीराम समेत अन्य नारे लगा रहे हैं। अखिलेश यादव का सीधा मतलब है कि सर्वे से पहले इलाके में इस तरह से नारेबाजी करके माहौल को खराब किया गया। इसी के बाद बवाल की शुरूआत हुई है।

इससे पहले अखिलेश ने संभल वालों से शांति की अपील करते हुए एक और वीडियो पोस्ट किया। इसमें पुलिस वाले गोली चलाते और उपद्रवियों पर ईंट पत्थर फेंकते दिखाई दे रहे हैं। अखिलेश ने इस पोस्ट के साथ यह भी लिखा कि संभल में शांति की अपील के साथ ही ये भी अपील है कि कोई भी इंसाफ़ की उम्मीद न छोड़े। नाइंसाफ़ी का हुक्म ज़्यादा दिन नहीं चलता सरकार बदलेगी और न्याय का युग आएगा।

अगला लेखऐप पर पढ़ें