Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Akhilesh appeals for peace in Sambhal said Injustice will not last long if government changes

नाइंसाफी ज्यादा दिन नहीं, सरकार बदलेगी तो... अखिलेश ने संभल में शांति की अपील की

संभल में कोर्ट के आदेश पर शुरू हुए शाही जामा मस्जिद के सर्वे के खिलाफ हुए बवाल को लेकर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सभी से शांति की अपील की है। अखिलेश ने संभल के लोगों को भरोसा दिलाया कि उनके साथ कोई नाइंसाफी नहीं होगी।

Yogesh Yadav लाइव हिन्दुस्तानSun, 24 Nov 2024 08:51 PM
share Share

संभल में कोर्ट के आदेश पर शुरू हुए शाही जामा मस्जिद के सर्वे के खिलाफ हुए बवाल को लेकर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सभी से शांति की अपील की है। अखिलेश ने संभल के लोगों को भरोसा दिलाया कि उनके साथ कोई नाइंसाफी नहीं होगी। यह भी कहा कि नाइंसाफी का हुक्म ज्यादा दिन नहीं चलती है। सरकार बदलेगी तो न्याय का युग आएगा। इससे पहले अखिलेश ने संभल में बवाल को लेकर योगी सरकार पर भी रविवार की सुबह निशाना साधा। कहा कि उपचुनाव में हुई धांधली पर चर्चा न हो, इसलिए सर्वे टीम को भेजकर बवाल कराया गया है।

अखिलेश यादव ने संभल में आगजनी, पथराव, फायरिंग में तीन युवकों की मौत के बाद सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा कि संभल में शांति की अपील के साथ ही ये भी अपील है कि कोई भी इंसाफ की उम्मीद न छोड़े। नाइंसाफ़ी का हुक्म ज़्यादा दिन नहीं चलता, सरकार बदलेगी और न्याय का युग आएगा।

ये भी पढ़ें:संभल में इंटरनेट बंद, जामा मस्जिद सर्वे के दौरान बवाल में 3 की मौत के बाद फैसला
ये भी पढ़ें:संभल मस्जिद बवाल; पथराव-फायरिंग में दो और युवकों की मौत, कई जिलों से आई फोर्स

अखिलेश यादव ने अपनी पोस्ट में संभल का एक वीडियो भी शेयर किया है। इसमें पुलिस वाले गोली चलाते दिख रहे हैं। जबकि मुरादाबाद के कमिश्नर आज्नेय सिंह ने पुलिस की तरफ से फायरिंग की बात से इनकार किया था। माना जा रहा है कि अखिलेश ने कमिश्नर के दावे को झुठलाने के लिए ही यह वीडियो पोस्ट किया है। वीडियो में पुलिस के जवान ही नहीं अफसर भी गोली के साथ ही पत्थर चलाते दिखाई दे रहे हैं।

शासन ने मांगी रिपोर्ट

संभल की जामा मस्जिद में सर्वे का विरोध करने पर हुए बवाल के मामले में शासन ने वहां की पुलिस व प्रशासन से पूरी रिपोर्ट मांगी है। अपर मुख्य सचिव गृह और डीजीपी से घटना की पूरी जानकारी भी ली गई है। उधर, डीजीपी प्रशांत कुमार ने कहा कि कोर्ट के आदेश पर ही सर्वे कराया जा रहा था। कुछ असामाजिक तत्वों ने साजिश के तहत पथराव किया है। इस समय स्थिति नियंत्रण में है। पथराव करने वालों को चिन्हित किया गया है। इन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

रविवार की सुबह कोर्ट के आदेश पर टीम मस्जिद में सर्वे कर रही थी। इस दौरान ही उपद्रवियों ने सोची समझी साजिश के तहत हमला बोल दिया था। ज्यादा संख्या में उपद्रवियों के होने पर पुलिस को बल प्रयोग और आंसू गैस छोड़ने पड़े थे। संभल में भारतीय न्याय संहिता की धारा-163 (पहले धारा 144) लागू कर दी गई है। अफवाहे न फैले, इसके लिए इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई थी।

सख्त कार्रवाई होगी : डीजीपी

डीजीपी प्रशांत कुमार ने मुरादाबाद मंडल के हर जिले से काफी फोर्स मौके पर भिजवा दी थी। इसके अलावा प्रशांत कुमार लगातार वहां के एसपी व डीआईजी से जानकारी लेते रहे। डीजीपी ने बताया कि सीसी फुटेज से पथराव करने वाले उपद्रवियों को चिन्हित किया जा रहा है। कई उपद्रवी चिन्हित भी कर लिए गए हैं। इनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस मामले में संभल पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है। बवाल में मारे गए तीनों लोगों के घरों पर भी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। इस बवाल में तीन लोगों की मौत की पुष्टि अब तक की गई है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें