पहलवान रहा है; संभल सीओ को मिला सीएम योगी का समर्थन, बोले- मस्जिद जाना है तो रंग से न करें परहेज
- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने होली के दिन जुमे की नमाज को लेकर दिए गए संभल सीओ अनुज चौधरी के बयान का समर्थन किया। पुलिस अफसर का बचाव करते हुए सीएम योगी ने कहा, वह पहलवान रहा है।

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने होली के दिन जुमे की नमाज को लेकर दिए गए संभल सीओ अनुज चौधरी के बयान का समर्थन किया। पुलिस अफसर का बचाव करते हुए सीएम योगी ने कहा, वह पहलवान रहा है। जिस किसी को रंग से परहेज है वह घर में रहकर नमाज पढ़े। अगर मस्जिद जाकर नमाज पढ़नी है तो रंग से परहेज न करे। सीएम योगी बोले, देखिए होली के अवसर पर एक-दूसरे की भावनाओं का सम्मान होना चाहिए। स्वाभाविक रूप से जुमे की नमाज हर शुक्रवार को होती ही है। होली साल में एक बार पड़ती है। इसी को लेकर लोगों को समझाया गया।
आज तक टीवी चैनल के कार्यक्रम में बोलते हुए सीएम योगी ने कहा, होली के दिन पड़ने वाले जुमे की नमाज को लेकर मुस्लिम धर्म गुरुओं ने भी लोगों से अपील की है कि होली के बाद नमाज पढ़ी जाए, क्यों जुमे की नमाज तो हर सप्ताह होती है। उन्होंने कहा, अगर कोई जुमे की नमाज पढ़ना ही चाहता है तो वह अपने घर में रहकर पढ़े या फिर दो बजे के बाद मस्जिद में जाकर पढ़ ले। अगर किसी को रंग से परहेज है तो उसका घर में ही रहकर नमाज पढ़ना ठीक रहेगा। संभल के पुलिस अधिकारी ने भी लोगों को यही समझाया है। संभल सीओ की तारीफ करते हुए सीएम योगी ने कहा, हमारा पुलिस अधिकारी पहलवान है, वह अर्जुन अवॉर्डी और पूर्व ओलंपियन भी रहा है। अगर वह पहलवानी के लहजे में बोलेगा तो कुछ लोगों को बुरा भी लग सकता है, लेकिन सच्चाई को स्वीकार करना चाहिए?
संभल के सीओ के बयान से मंत्री ने जताई सहमति
यूपी सरकार की माध्यमिक शिक्षा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गुलाब देवी ने हाल ही में एक पुलिस अधिकारी द्वारा दिये गये बयान पर सहमति जताते हुए शनिवार को कहा कि लोकतंत्र में सब अपनी-अपनी विचारधाराओं की बात रखते हैं। संभल के पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) अनुज चौधरी ने हाल ही में होली और जुमे की नमाज को लेकर कहा था कि होली एक ऐसा त्योहार है जो साल में एक बार आता है, जबकि जुमे की नमाज साल में 52 बार होती है। सीओ चौधरी ने कहा था कि अगर किसी को होली के रंगों से असहजता महसूस होती है, तो उन्हें उस दिन घर के अंदर ही रहना चाहिए, जो लोग बाहर निकलते हैं, उन्हें व्यापक सोच रखनी चाहिए, क्योंकि त्योहार एक साथ मिलकर मनाए जाने चाहिए।
संभल में भाजपा जिला कार्यालय में गुलाब देवी ने संवाददाताओं द्वारा संभल के सीओ अनुज चौधरी के होली के बयान पर पूछे जाने पर कहा, सबकी अपनी-अपनी विचारधारा है और लोकतंत्र में सभी अपनी बात रखते हैं। मैं समझती हूं कि उसमें ऐसी कोई बात नहीं है, जुमा तो साल में कितनी बार आता लेकिन होली साल में एक बार ही आती है। संभल जिले के चंदौसी विधानसभा क्षेत्र (आरक्षित) से विधायक गुलाब देवी ने यह भी कहा कि दोनों पक्षों को अपना त्योहार एक साथ मनाना चाहिए और शांति-व्यवस्था बनाए रखनी चाहिए। गुलाब देवी ने यह भी कहा कि ''देश और प्रदेश में धर्म योगी बैठे हैं (प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उप्र के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ) और यहां राम राज्य है।
क्या बोले थे संभल सीओ अनुज चौधरी
सदर कोतवाली में गुरुवार को होली के त्योहार को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई थी। बैठक में सीओ अनुज चौधरी ने आमजन से सौहार्द बनाए रखने की अपील की। सीओ ने कहा था, कि अगर हम अपने धर्म का सम्मान करते हैं, तो हमें दूसरों के धर्म का भी सम्मान करना चाहिए। अल्लाह और भगवान एक ही हैं, जब यह सोच विकसित होगी, तब समाज में प्रेम और भाईचारा बढ़ेगा। इस वर्ष जुमा और होली एक ही दिन हैं, जो एक संयोग मात्र है। जुमा साल में 52 बार आता है जबकि होली एक बार आती है। इसलिए सभी मिलकर होली खेलें। अगर किसी की धार्मिक भावना आहत होती है तो वह उस दिन अपने बच्चों के साथ घर में रहें और बाहर न निकलें। उन्होंने सभी से मिलकर होली खेलने और सौहार्द बनाए रखने की अपील की। कहा कि हिंदू-मुस्लिम सभी मिलकर होली खेलें, मेरे भी रंग डालो, मैं तुम्हारे रंग डालूं। सीओ ने यह भी कहा कि जिन लोगों को होली खेलनी हो, वे बाहर निकलें और प्रेमपूर्वक त्योहार मनाएं।