Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Sambhal CO Anuj Chaudhary DIG sets up investigation regarding Hanuman ji s gada in rathyatra

संभल सीओ अनुज चौधरी हनुमान जी की गदा लेकर घूमने में फंसे, डीआईजी ने बैठाई जांच

संभल में हिंसा के बाद चर्चा में आए सीओ अनुज चौधरी वर्दी में हनुमान जी की गदा लेकर घूमने में फंस गए हैं। सीओ के खिलाफ हुई शिकायत के बाद डीआईजी ने जांच का आदेश दिया है।

Yogesh Yadav लाइव हिन्दुस्तानMon, 13 Jan 2025 03:05 PM
share Share
Follow Us on

संभल में हिंसा के बाद चर्चा में आए सीओ अनुज चौधरी वर्दी में हनुमान जी की गदा लेकर घूमने में फंस गए हैं। सीओ के खिलाफ हुई शिकायत के बाद डीआईजी ने जांच का आदेश दिया है। नए साल पर खग्गू सराय इलाके में निकली कार्तिकेय महादेव मंदिर की रथयात्रा के दौरान अनुज चौधरी हनुमान बनकर गदा लेकर आगे-आगे चल रहे थे। इस दौरान उन्होंने वर्दी में पहन रखी थी। वर्दी में इस तरह से चलने को पुलिस मैनुअल का उल्लंघन मानते हुए पूर्व आईपीएस और आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर ने डीजीपी से शिकायत की थी।

अमिताभ ठाकुर ने आरोप लगाया है कि अनुज चौधरी ने अपनी पुलिस वर्दी का इस्तेमाल करते हुए ड्यूटी के दौरान विभिन्न धार्मिक गतिविधियों में भाग लिया। इनमें धार्मिक जुलूस में गदा उठाने, भजन गाने और मंदिरों में धार्मिक अनुष्ठानों में शामिल होने जैसे कार्य शामिल हैं। शिकायत में कहा गया कि ये गतिविधियां उत्तर प्रदेश सरकारी सेवक आचरण नियमावली 1956 के नियम 3 और 4 के साथ-साथ डीजीपी के 6 अक्टूबर 2014 के सर्कुलर का उल्लंघन करती हैं।

अमिताभ ठाकुर ने शिकायत में आगे कहा कि स्पष्ट सेवा नियमावलियों के स्पष्टतया के बाद भी अनुज चौधरी संभल में लगातार अपने ड्यूटी के दौरान ही अपने ड्यूटी से पूर्णतया इतर धार्मिक कार्यों में प्रतिभाग करते दिख रहे हैं। इन कार्यों में धार्मिक जुलुस से संबंधित गदा उठाकर जुलुस के साथ चलना, उक्त गदा को मंदिर के पुजारी को प्रस्तुत करना, ड्यूटी के दौरान धार्मिक कार्यक्रम में भजन गाना, विभिन्न मंदिरों और धार्मिक स्थलों पर पुलिस की ड्यूटी से पूर्णतया अलग कार्यों को करते हुए दिखाई देते हैं। कहा कि इनमे तमाम कार्य वह पुलिस वर्दी में करते हुए दिख रहे हैं।

कहा कि आपभी इस बात से पूर्णतया भिज्ञ हैं कि वर्दी धारण करने के बाद स्पष्ट नियम हैं कि कोई भी पुलिस अधिकारी वर्दी धारण करने के बाद न तो मनमाना कार्य कर सकता हैं और न ही उसके ऊपर या उसके साथ अन्य प्रतीक, चिन्ह, वस्तु आदि धारण कर सकता है।

संभल एसपी पर भी लगाया आरोप

अमिताभ ठाकुर ने अनुज चौधरी को तत्काल कहीं और ट्रांसफर करने की मांग करते हुए उनके खिलाफ किसी वरिष्ठ अधिकारी से जांच की मांग की थी। उन्होंने इसके साथ ही अनुज चौधरी की तरफ से लगातार ऐसा कार्य करने के बाद भी इन्हें नज़रंदाज़ करने पर एसपी संभल कृष्ण कुमार का उत्तरदायित्व निर्धारित कराने की मांग भी की थी। इसके साथ ही अमिताभ ठाकुर ने यह भी कहा कि मैं आपका ध्यान आपके कार्यालय द्वारा निर्गत पत्र संख्या DG-64/2014 दिनांक 06/10/2014 की ओर आकृष्ट करना चाहता हूँ। इसके प्रस्तर 3 में स्पष्ट रूप से लिखा है कि कोई भी व्यक्ति वर्दी के स्थापित नियमों और मापकों का पूर्ण पालन करेगा।

इसी पत्र के प्रस्तर 4 में इस संबंध में ढीलाई होने पर संबंधित एसपी/एसएसपी को उत्तरदायी बताया गया है। इन नियमों के विपरीत अनुज चौधरी लगातार सार्वजनिक रूप से कभी एक तो कभी दूसरा धार्मिक प्रतीक धारण करते दिख रहे हैं और वर्दी में ही अपने शासकीय दायित्व से इतर तमाम धार्मिक कार्यक्रमों में प्रतिभाग कर रहे हैं। इसके साथ ही एसपी संभल भी लगातार इन तथ्यों को पूरी तरह नज़रंदाज़ करते दिख रहे हैं।

ये भी पढ़ें:संभल सीओ अनुज चौधरी पर फायरिंग करने वाला गिरफ्तार, महिला पत्थरबाज भी धरी गई
ये भी पढ़ें:संभल सीओ अनुज चौधरी पर इंटरव्यू के लिए दबाव बनाने वाला यूट्यूबर गिरफ्तार

एडिशनल एसपी श्रीशचंद्र ने बताया कि अनुज चौधरी को बयान दर्ज कराने के लिए नोटिस जारी किया गया है। जांच के दौरान जुटाए गए तथ्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। गौरतलब है कि अनुज चौधरी का इससे पहले भजन गाते हुए भी वीडियो वायरल हुआ था। सोशल मीडिया पर भी अनुज काफी लोकप्रिय हैं। अनुज भी अपना एक्सरसाइज करते और अन्य गतिविधियों का वीडियो अक्सर डालते रहते हैं। यह वीडियो काफी देखे जाते हैं। संभल में जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान भड़की हिंसा के बाद अनुज चौधरी काफी चर्चा में आए थे।

अगला लेखऐप पर पढ़ें