Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़person who fired at Sambhal CO Anuj Chaudhary has been arrested accused was hiding Seelampur Delhi

संभल सीओ अनुज चौधरी पर फायरिंग करने वाला दिल्ली से गिरफ्तार, महिला पत्थरबाज भी धरी गई

  • शाही जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान हुई हिंसा में पुलिसकर्मियों से कारतूस लूटने और सीओ पर फायरिंग के आरोपी युवक के साथ ही एक महिला पत्थरबाज को भी पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी युवक के पास से लूटे गए कारतूसों के साथ अवैध तमंचा भी बरामद किया गया है।

Dinesh Rathour हिन्दुस्तान, संभलSun, 5 Jan 2025 10:25 PM
share Share
Follow Us on

संभल में शाही जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान हुई हिंसा में पुलिसकर्मियों से कारतूस लूटने और सीओ पर फायरिंग के आरोपी युवक के साथ ही एक महिला पत्थरबाज को भी पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी युवक के पास से लूटे गए कारतूसों के साथ अवैध तमंचा भी बरामद किया गया है। पुलिस ने दोनों से पूछताछ कर रही है।

24 नवंबर को शाही जामा मस्जिद के दोबारा सर्वे के दौरान हिंसा हुई थी। जिसमें चार युवकों की गोली लगने से मौत हुई थी जबकि पुलिस व प्रशासनिक अफसरों समेत 29 पुलिसकर्मी भी घायल हुए थे। सीओ अनुज चौधरी भी हिंसा के दौरान घायल हुए थे। पुलिस सीसीटीवी कैमरों की मदद से लगातार आरोपियों की शिनाख्त में लगी हुई है। पुलिस अब तक 53 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी हैं। वहीं कई की तलाश जारी है। इसी क्रम में रविवार दोपहर पुलिस ने एक और आरोपी मोहल्ला नाला निवासी सलीम को भूरे खां की ज्यारत के पास से गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि हिंसा के दौरान उसने पुलिसकर्मियों से पंपगन के पांच कारतूस लूटे थे और सीओ अनुज चौधरी पर भी फायरिंग की थी। हिंसा के बाद आरोपी सीलमपुर नई दिल्ली भाग गया था और वहीं छिपा हुआ था।

ये भी पढ़ें:SSP विपिन ताडा का ऐक्शन, चौकी इंचार्ज समेत सात पुलिस कर्मियों को किया सस्पेंड

दिल्ली से आरोपी कोर्ट में सरेंडर करने के लिए संभल आया था लेकिन पुलिस ने उसे दबोच लिया। वहीं रविवार देर शाम नखासा थाना पुलिस ने एक और आरोपी हिंदूपुरा खेड़ा निवासी मोहम्मद शुएब की पत्नी जिकरा को भी गिरफ्तार कर लिया। जिकरा ने हिंसा के दौरान हिंदूपुरा खेड़ा पर पुलिस पर पथराव किया था। एएसपी श्रीश्चंद्र ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर चालान कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि अब तक हिंसा में शामिल 52 आरोपियों को पुलिस गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। चिन्हित किए गए आरोपियों की तलाश में पुलिस की कई टीमें संभावित स्थानों पर दबिश दे रही हैं।

ये भी पढ़ें:हिन्दुस्तान सनातनियों का देश, मंदिरों को तोड़कर बनीं मस्जिदें : प्रमोद कृष्णम

हिस्ट्रीशीटर और शातिर अपराधियों की कुंडली खंगालने में जुटी पुलिस

हिंसा के आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस हिस्ट्रीशीटर और शातिर अपराधियों का सत्यापन कर रही है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि हिंसा के दिन यह लोग कहां थे। पुलिस को आशंका है कि हिंसा में यह लोग भी शामिल रहे होंगे। पुलिस सीसीटीवी कैमरों और ड्रोन की फुटेज के अलावा पब्लिक के लोगों से मिली वीडियो और फोटो से उपद्रवियों की पहचान कर रही है। सूत्रों की मानें, तो कई हिस्ट्रीशीटर और शातिर अपराधियों से पूछताछ के बाद पुलिस को अहम सुराग हाथ लगे हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें