संभल सीओ अनुज चौधरी पर इंटरव्यू के लिए दबाव बनाने वाला यूट्यूबर गिरफ्तार
- उत्तर प्रदेश के संभल में सीओ अनुज चौधरी को इंटरव्यू के लिए दबाव बनाने और धमकाने वाला यूट्यूबर गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने सीओ को धमकाने के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और शांतिभंग की कार्रवाई कर चालान कर दिया।
उत्तर प्रदेश के संभल जिले में 24 नवंबर को हुए बवाल के बाद चर्चा में आए सीओ अनुज चौधरी को फोन कर एक यूट्यूबर ने पहले इंटरव्यू लेने का दबाव बनाया और जब सीओ ने मना कर दिया, तो आरोपी भाजपा का सदस्य बताते हुए मुख्यमंत्री, डीजीपी और एसपी से फोन कराने की धमकी दी। इतना ही नहीं आरोपी ने कहा कि आप अधिकारी हैं और जनता की सुननी पड़ेगी। आरोपी यूट्यूबर ने सीओ को धमकाने की ऑडियो बनाकर फेमस होने के लिए सोशल मीडिया पर वायरल कर दी। पुलिस ने सीओ को धमकाने के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और शांतिभंग की कार्रवाई कर चालान कर दिया।
उत्तर प्रदेश के संभल जिले में 24 नवंबर को हुए बवाल के बाद चर्चा में आए सीओ अनुज चौधरी को फोन कर एक यूट्यूबर ने पहले इंटरव्यू लेने का दबाव बनाया और जब सीओ ने मना कर दिया, तो आरोपी भाजपा का सदस्य बताते हुए मुख्यमंत्री, डीजीपी और एसपी से फोन कराने की धमकी दी। इतना ही नहीं आरोपी ने कहा कि आप अधिकारी हैं और जनता की सुननी पड़ेगी। आरोपी यूट्यूबर ने सीओ को धमकाने की ऑडियो बनाकर फेमस होने के लिए सोशल मीडिया पर वायरल कर दी। पुलिस ने सीओ को धमकाने के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और शांतिभंग की कार्रवाई कर चालान कर दिया।
|#+|
संभल सीओ अनुज चौधरी को एक यूट्यूबर ने फोन किया और एक पोर्टल का पत्रकार बताते हुए संभल हिंसा को लेकर इंटरव्यू मांगने लगा। सीओ बोले, कि इस मामले में उच्चाधिकारी ही इंटरव्यू देंगे, लेकिन वह सीओ को बार-बार फोन करने लगा। जब सीओ ने हर बार मना किया, तो वह बहस करने लगा। बाद में हनक दिखाने लगा और कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से फोन करा दूं। एसपी साहब से कहलवा दूं, डीजीपी साहब से कहलवा दूं। सीओ ने सिरे से इंकार कर दिया, तो कहा कि आप अधिकारी हो जनता की सुननी पड़ेगी। मैं मशकूर रजा दादा हूं, भाजपा से। तुम इतने बड़े दादा हो, जो सबको एक डंडे से हांकोगे, गोली चलाओगे। आरोपी ने सीओ को धमकाने की ऑडियो फेमस होने के लिए सोशल मीडिया पर वायरल कर दी।
पुलिस ने सोमवार को आरोपी यूट्यूबर को हिरासत में ले लिया। पुलिस हिरासत में आरोपी ने स्वीकार किया कि उसने फेमस होने के लिए ऑडियो को वायरल किया था। कोतवाल अनुज तोमर ने बताया कि मुरादाबाद जिले में पाकबड़ा थानांतर्गत ताहरपुर गांव निवासी मशकूर रजा दादा को गिरफ्तार कर शांतिभंग के मामले में चालान कर दिया।