Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Sambhal administration demolished the illegal mazaar built on top of the government pond

संभल में एक बार फिर प्रशासन की कार्रवाई, सरकारी तालाब के ऊपर बने अवैध मजार को करवाया ध्वस्त

संभल में प्रशासन ने चंदौसी क्षेत्र में स्थित एक सरकारी तालाब पर बनी अवैध मजार को रविवार हटवा दिया। साथ ही सरकारी तालाब को अतिक्रमण से मुक्त कराया। प्रशासन से इस कदम से क्षेत्र में हड़कंप मच गया।

Pawan Kumar Sharma संभल, भाषाSun, 2 Feb 2025 09:20 PM
share Share
Follow Us on
संभल में एक बार फिर प्रशासन की कार्रवाई, सरकारी तालाब के ऊपर बने अवैध मजार को करवाया ध्वस्त

यूपी के संभल में प्रशासन ने एक बार फिर कार्रवाई की है। दरअसल चंदौसी तहसील में एक सरकारी तालाब पर बनी अवैध मजार को रविवार को प्रशासन ने हटा दिया। साथ ही सरकारी तालाब को अतिक्रमण से मुक्त कराया। प्रशासन से इस कदम से क्षेत्र में हड़कंप मच गया।

चंदौसी के तहसीलदार धीरेंद्र सिंह ने बताया कि शनिवार को जिलाधिकारी से एक शिकायत की गई थी। जिसमें बताया गया था कि मई और चंदौसी गांवों की सीमा पर एक सरकारी तालाब है और उसपर निर्माण कर कब्जा कर लिया गया है। तहसीलदार के अनुसार शिकायत में कहा गया था कि इस पर एक मजार है और कुछ विशेष दिनों पर तांत्रिक अनुष्ठान भी किये जाते हैं। रविवार को राजस्व टीम ने जांच में पाया कि यह मजार सरकारी तालाब पर है और उसका उपयोग धार्मिक उद्देश्य के लिए किया जा रहा है, जो गलत है।

तहसीलदार ने बताया कि इस संबंध में मापी की गई और टीम ने उक्त सरकारी तालाब से अवैध रूप से बनाए गए मजार को हटा दिया। अब इस तालाब के सौंदर्यीकरण का प्रस्ताव जिलाधिकारी को भेजा जाएगा। वहीं, शिकायतकर्ता राष्ट्रीय सनातन महासंघ के अध्यक्ष कौशल किशोर ने बताया, ‘कल मैंने चंदौसी में तहसील दिवस के दौरान जिलाधिकारी से शिकायत की थी कि चंदौसी कोतवाली क्षेत्र में गुलदहरा रोड पर सरकारी तालाब पर मोहम्मद जान नाम के एक व्यक्ति ने अवैध धर्मस्थल का निर्माण कराया है और वहां काला जादू कर रहा था, इस पर आज राजस्व टीम ने क्षेत्र की पैमाइश कर उक्त अवैध धर्मस्थल का अतिक्रमण हटा दिया।’

ये भी पढ़ें:गोंडा में कब्र से निकाला गया दिव्यांग का शव, जानें पुलिस ने क्यों लिया ये ऐक्शन
ये भी पढ़ें:पीटीआर में बाघिनों का जलवा, रंभा, नैना और स्टार की फुर्ती के कायल हुए सैलानी

संभल हिंसा का एक और आरोपी गिरफ्तार

संभल में पिछले साल 24 नवंबर को शाही जामा मस्जिद के सर्वेक्षण के दौरान भड़की हिंसा के मामले में एक और आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस इस मामले में अब तक 74 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है।

अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) श्रीशचंद्र ने रविवार को बताया कि पुलिस ने पिछले साल 24 नवंबर को संभल में भड़की हिंसा के मामले में शनिवार को एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। नखासा थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान खग्गू सराय इलाके के निवासी अरशद के रूप में हुई है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें