Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़salary or pension the accounts of government employees will be filled tomorrow bonus will also be given

अच्‍छे से मनेगी दिवाली, सैलरी हो या पेंशन, कल भर जाएगा सरकारी कर्मचारियों का खाता; बोनस भी मिलेगा

  • सरकारी कर्मचारियों के लिए ये दीवाली इसलिए खास रहने वाली है। क्योंकि महीने के आखिरी दिन दीवाली होने से कर्मचारियों के खाते में एक दिन पहले ही वेतन और बोनस साथ-साथ पहुंचेंगे। लगभग सभी विभागों के वेतन बिल सोमवार को कोषागार में जमा हो गए। कुछ विभागों के वेतन बिल मंगलवार तक जमा हो जाएंगे।

Ajay Singh लाइव हिन्दुस्तानTue, 29 Oct 2024 09:59 AM
share Share
Follow Us on

Salary, pension and bonus before Diwali: सरकारी कर्मचारियों की दीवाली इस बार अच्छे से मनेगी। उनके बैंक खातों में 30 अक्टूबर को वेतन और बोनस पहुंच जाएगा। पेंशनधारकों के खाते में भी 30 को ही पेंशन पहुंच जाएगी। सरकारी कर्मचारियों और पेंशनर्स के खाते में ढ़ाई अरब रुपये आने के बाद लगभग 150 करोड़ रुपये बाजार में खर्च होने की उम्मीद जताई जा रही है।

सरकारी कर्मचारियों के लिए ये दीवाली इसलिए खास रहने वाली है। क्योंकि महीने के आखिरी दिन दीवाली होने से कर्मचारियों के खाते में एक दिन पहले ही वेतन और बोनस साथ-साथ पहुंचेंगे। सोमवार को लगभग सभी विभागों के वेतन बिल कोषागार में जमा हो गए। कुछ विभागों के वेतन बिल मंगलवार तक जमा हो जाएंगे। सोमवार को 83 करोड़ 20 लाख रुपये के वेतन बिल पास हुए। इनमें सबसे ज्यादा पुलिस विभाग के 32 करोड़ 39 लाख रुपये हैं। शिक्षा विभाग का 12 करोड़ 12 लाख, स्वास्थ्य विभाग (सीएमओ) के यहां का सात करोड़ 16 लाख, परिवार कल्याण विभाग का एक करोड़ 90 लाख, न्यायपालिका का दो करोड़ 65 लाख, कलेक्ट्रेट का दो करोड़ 35 लाख के वेतन बिलों को पास किया गया।

बाजार में भी दिखेगी रौनक सरकारी कर्मचारियों और पेंशनरों को दीवाली से पहले वेतन और पेंशन मिलने के बाद बाजार से खरीददारी भी बढ़ जाएगी। इसका असर बाजार में देखने को मिलेगा।

कोषाधिकारी ने बताया

आगरा की मुख्‍य कोषाधिकारी डॉ.रीता सचान ने बताया कि जैसे-जैसे विभागों के वेतन बिल आ रहे हैं। कोषागार के कर्मचारी तत्काल उनको चेक करने के बाद पास करते जा रहे हैं। सभी सरकारी कर्मचारियों और पेंशनधारकों के खातों में 30 अक्टूबर को वेतन, बोनस और पेंशन पहुंच जाएगी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें